भारतीय वायुसेना का प्रशिक्षण विमान कर्नाटक के चामराजनगर में क्रैश होने की खबर आ रही है. राहत कि बात ये है कि पायलट सुरक्षित हैं. भारतीय वायुसेना ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस क्रैश से जुड़ी खबर साझा की. वायुसेना ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारतीय वायुसेना का एक किरण प्रशिक्षण विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान कर्नाटक के चामराजनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
A Kiran trainer aircraft of the IAF crashed near Chamrajnagar, Karnataka today, while on a routine training sortie. Both aircrew ejected safely. A Court of Inquiry has been ordered to ascertain the cause of the accident.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 1, 2023
इसी के साथ ट्वीट में लिखा गया कि विमान से दोनों विमान चालक दल के सदस्य सुरक्षित बाहर निकल गए. फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं. आपको बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश के भिंड में इंडियन एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई थी. अपाचे हेलीकॉप्टर में मामूली तकनीकी खराबी आ गई थी. जिसके बाद अपाच की प्रिकॉशनरी लैंडिंग कराई गई थी.
ये भी पढ़ें : मणिपुर में शांति बहाली की कोशिशों के बीच DGP का तबादला, राजीव सिंह होंगे नए पुलिस चीफ़
ये भी पढ़ें : पहलवान जांच पूरी होने तक धैर्य रखें, कानून की नजर में सभी एक समान : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं