IAF का प्रशिक्षण विमान कर्नाटक के चामराजनगर में क्रैश, पायलट सुरक्षित निकले

भारतीय वायुसेना ने इस क्रैश के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान कर्नाटक के चामराजनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

IAF का प्रशिक्षण विमान कर्नाटक के चामराजनगर में क्रैश, पायलट सुरक्षित निकले

वायुसेना ने ट्वीट कर दी क्रैश की जानकारी

भारतीय वायुसेना का प्रशिक्षण विमान कर्नाटक के चामराजनगर में क्रैश होने की खबर आ रही है. राहत कि बात ये है कि पायलट सुरक्षित हैं. भारतीय वायुसेना ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस क्रैश से जुड़ी खबर साझा की. वायुसेना ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारतीय वायुसेना का एक किरण प्रशिक्षण विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान कर्नाटक के चामराजनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

इसी के साथ ट्वीट में लिखा गया कि विमान से दोनों विमान चालक दल के सदस्य सुरक्षित बाहर निकल गए. फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं. आपको बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश के भिंड में इंडियन एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई थी. अपाचे हेलीकॉप्टर में मामूली तकनीकी खराबी आ गई थी. जिसके बाद अपाच की प्रिकॉशनरी लैंडिंग कराई गई थी. 

ये भी पढ़ें : मणिपुर में शांति बहाली की कोशिशों के बीच DGP का तबादला, राजीव सिंह होंगे नए पुलिस चीफ़

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें : पहलवान जांच पूरी होने तक धैर्य रखें, कानून की नजर में सभी एक समान : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर