विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2015

सुनंदा मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने पर 'स्तब्ध' हैं थरूर

सुनंदा मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने पर 'स्तब्ध' हैं थरूर
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा है कि सुनंदा की मौत के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होने से वह स्तब्ध हैं।

उन्होंने कहा है कि वह चाहते हैं कि इस मामले की गहराई से जांच हो और वह पुलिस को पूरा सहयोग देंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि इस मामले में कोई गड़बड़ी होगी, हम चाहते हैं कि इस मामले की सही तरीके से जांच हो और जो भी सच है, लोगों के सामने आए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पोस्टमार्टम और सीएफएसएल रिपोर्टों की प्रतियों के लिए पुलिस से अनुरोध किया और कहा कि उन्हें आज तक वे रिपोर्टें नहीं मिली हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी जानकारी चाहिए, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हमको पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही दूसरी रिपोर्ट भी आज तक नहीं दी गई है। हमें यह तत्काल दी जानी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुनंदा पुष्कर, शशि थरूर, दिल्ली पुलिस, सुनंदा की हत्या, Sunanda Pushkar, सुनंदा पुष्कर की मौत, Sunanda Pushkar Death Case, Shashi Tharoor, Sunanda Pushkar Murder Case, Delhi Police