विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2022

बिलासपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ पथराव और तोड़फोड़

विसर्जन वाली गाड़ी आगे बढ़ाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. पुलिस ने मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

बिलासपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ पथराव और तोड़फोड़
झांकी में शामिल दो गुटों के बीच विवाद हो गया और दोनों गुट आपस में भिड़ गए.
बिलासपुर:

बिलासपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए पथराव, तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसमें पांच लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है. विसर्जन वाली गाड़ी आगे बढ़ाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. पुलिस ने मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. 

दरअसल, नवरात्रि के समाप्त होने के बाद प्रतिमा विसर्जन का क्रम चल रहा है. इस दौरान कई लोग झांकी के साथ प्रतिमा विसर्जन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार तड़के कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार में विर्सजन झांकी निकली थी. इसी दौरान झांकी में शामिल दो गुटों के बीच विवाद हो गया. दोनों गुट आपस में भिड़ गए और देखते-देखते पथराव और लाठी-डंडे चलने लगे. इस दौरान डीजे और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर लोगों से मारपीट भी की गई. कई लोग इस घटना में घायल भी हुए हैं. 

यह भी पढ़ें-

...जब पाकिस्तान नेवी ने समुद्र में डूबते 6 भारतीय मछुआरों की बचाई जान, फिर भारत को सौंपा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: