देश के मज़बूत आर्थिक आंकड़ों और अमेरिका में मार्च में दरों में संभावित कटौती की उम्मीदों के चलते भारतीय शेयर बाज़ारों में सोमवार को खुलते ही शानदार उछाल दर्ज किया गया, और बेंचमार्क माने जाने वाले दोनों बड़े इंडेक्स नए सर्वकालिक उच्च स्तरों पर पहुंच गए. विश्लेषकों का मानना है कि केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) की रविवार को ही घोषित चुनावी जीत (तीन अहम राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान) की वजह से यह तेज़ी आई.
सोमवार को सुबह 9:16 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का संवेदी सूचकांक निफ़्टी 1.65 फ़ीसदी के उछाल के साथ 20,602.50 तक पहुंच गया, जो लगातार दूसरे सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई है. उधर, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक एसएंडपी सेंसेक्स भी 1,64 फ़ीसदी के उछाल के साथ 68,587.82 के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं