विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2012

श्रीनगर का अस्पताल : 5 महीनों में 500 बच्चों की मौत

श्रीनगर का अस्पताल : 5 महीनों में 500 बच्चों की मौत
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जांच के दौरान पता चला कि आधी से ज्यादा फाइलें गायब हो चुकी हैं। अस्पताल पर कई सालों से दवा माफियाओं का दबदबा चला आ रहा था जिसका भंडाफोड़ अभी हाल में हुआ।
श्रीनगर: 500 बच्चों की मौत के बाद मौत के अस्पताल के नाम से बदनाम हो चुके श्रीनगर के सरकारी अस्पताल को लेकर जितने खुलासे हो रहे हैं वो हैरान करने वाले हैं। जांच के दौरान पता चला कि आधी से ज्यादा फाइलें गायब हो चुकी हैं। अस्पताल पर कई सालों से दवा माफियाओं का दबदबा चला आ रहा था जिसका भंडाफोड़ अभी हाल में हुआ।

दिल दहलाने वाला ये आकंड़ा कश्मीर घाटी के एक अस्पताल का है। लेकिन जीबी पंत चिल्ड्रेंस अस्पताल की असली दास्तां तो अब सामने आ रही है। एनडीटीवी के हाथ लगी रिपोर्ट के मुताबिक मरने वाले बच्चों की सही संख्या और भी ज्यादा हो सकती है क्योंकि 60 फीसदी फाइलें रहस्यमय तरीके से लापता हैं। और जांच आयोग को मिले दस्तावेजों के मुताबिक यहां दाखिल हुए नवजात बच्चों की मृत्यु दर 35 फीसदी रही।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Srinagar Hospital, GB Pant Hospital, Infants Deaths, श्रीनगर का अस्पताल, शिशु की मौत, जीबी पंत अस्पताल