श्रीकांत त्यागी को तीन मामलों में जमानत मिली, लेकिन अभी जेल से नहीं आ पाएगा बाहर

महिला के साथ बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने मेरठ में गिरफ्तार किया था, उसको 9 अगस्त को 14 दिन के लिए जेल भेजा गया था

श्रीकांत त्यागी को तीन मामलों में जमानत मिली, लेकिन अभी जेल से नहीं आ पाएगा बाहर

महिला से बदसलूकी के आरोपी श्रीकांत त्यागी को अदालत से जमानत मिल गई है.

नई दिल्ली:

श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को तीन मामलों में जमानत मिल गई है. उसे महिला के साथ छेड़छाड़ के केस में भी जमानत मिल गई है. हालांकि वह जेल से अभी बाहर नहीं आ पाएगा क्योंकि पुलिस ने उस पर गैंगस्टर एक्ट लगा रखा है. कैमरे में महिला को गाली देते नजर आए नोएडा (Noida) के नेता श्रीकांत त्यागी को 9 अगस्त को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया था. महिला के साथ बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने मेरठ में गिरफ्तार किया था. 

पुलिस ने मेरठ में श्रीकांत त्यागी समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इससे पहले श्रीकांत त्यागी फरार था. यूपी पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद उसे गिरफ्तार किया था. यूपी पुलिस ने उस पर 25,000 रुपये का इनाम भी रखा था.

गौतमबुद्धनगर पुलिस के मुताबिक उसकी सोशल मीडिया टीम की तरफ से एक नोटिफिकेशन आया था, जिसमें ओमैक्स का वीडियो था. इस पर पुलिस ने संज्ञान लिया. वीडियो 5 अगस्त की घटना का था. पुलिस ने पीड़ित से संपर्क किया. फिर पीड़ित से शिकायत लेकर आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 12 टीमें बनाई थीं. आरोपी यूपी से बाहर भी गया था. तलाश के लिए तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई थी. आरोपी पुलिस से बड़ी चालाकी से बचता रहा था. 

पुलिस के अनुसार आरोपी फ्लाइट के जरिए शुरू में लखनऊ भागना चाहता था. पहले वह दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ गया, फिर मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, ऋषिकेश गया. फिर वापस मेरठ के आसपास घूमता रहा. उसने दो बार अपने मोबाइल बदले और गाड़ियां बार-बार बदलीं. नौ अगस्त को सुबह आरोपी को मेरठ के पास से उसके सहयोगियों के साथ अरेस्ट कर लिया गया था. उसके साथ नकुल त्यागी, संजय और राहुल को भी पकड़ा गया था. आरोपी के पास 5 गाड़ियां हैं जो कि बरामद कर ली गई थीं.

त्यागी ने हर गाड़ी के वीआईपी नंबर के लिए एक लाख 10 हज़ार रुपये खर्च किए थे. उसके पास जो विधायक का स्टीकर था वह उसे स्वामी प्रसाद मौर्या से मिला था. उसकी संपत्तियों की जांच जारी है. आरोपी ने कहा था कि उसने महिला के साथ जो भी किया, वह गलत किया है इस पर इसे पछतावा है.

त्यागी के खिलाफ ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी की एक महिला के साथ अभद्रता करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. सोसाइटी में कब्जे का विवाद 3 साल पहले शुरू हुआ था. पीड़ित महिला ने त्यागी द्वारा सोसायटी के साझा क्षेत्र में पौधे लगाने पर आपत्ति जताई थी, जिससे वह भड़क उठा था और जमकर हंगामा किया था. वहीं मामले से जुड़ा वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और केस दर्ज किया था. इतना ही नहीं पुलिस ने इस मामले में 6 पुलिसकर्मियों को सस्‍पेंड भी किया. वहीं मामले में शिकायतकर्ता महिला को दो निजी सुरक्षा अधिकारी मुहैया कराए गए हैं. पुलिस ने उस पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नोएडा : श्रीकांत त्यागी को तुरंत छोड़ा जाए, त्यागी समाज की महापंचायत में उठी मांग