लो बजट की एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने एयर होस्टेस के साथ फिल्म एक्टर धर्मेंद्र की एक फोटो पर बवाल के बाद उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा लिया है. स्पाइसजेट ने धर्मेंद्र (veteran actor Dharmendra)की एयर होस्टेस के साथ फोटो शेयर की थी. इसका कैप्शन लिखा था- 'गरम धरम के साथ हमारी रेड हॉट गर्ल्स'. इस पोस्ट को लेकर स्पाइसजेट को राष्ट्रीय महिला आयोग (The National Commission for Women) ने नोटिस भेज दिया था. नोटिस मिलने के बाद एयरलाइंस ने अपने सोशल मीडिया पेज से संबंधित पोस्ट को हटा दिया.
स्पाइसजेट ने इसके साथ ही बताया कि उनकी मंशा महिला कर्मचारियों को ऑब्जेक्टिफाई करने की नहीं थी. महिला आयोग ने पोस्ट को आपत्तिजनक बताया था और कहा था कि महिला कर्मचारियों को ऑब्जेक्टिफाई किया गया है.
धर्मेंद्र ने किया था रिप्लाई
पोस्ट हटाए जाने से पहले धर्मेंद्र ने उसपर रिप्लाई किया था. उन्होंने लिखा था, "धन्यवाद... इन प्यारे बच्चों के साथ प्यारा सफर. पाता ही नहीं चला कब उड़े कब पहुंच गए.”
Thanks 🙏 . lovely journey with these sweet babies. pata hi nehin chala kab udey kab pahunch gaye ….. 💕.
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) December 18, 2022
सोशल मीडिया यूजर्स ने जताई थी आपत्ति
स्पाइसजेट की इस फोटो पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने आपत्ति जताई थी. कुछ यूजर ने इस पोस्ट को 'सेक्सिस्ट' और 'आपत्तिजनक' बचाया था. राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए स्पाइसजेट को नोटिस भेजा और कहा कि कैप्शन अपमानजनक है.
महिला आयोग ने कहा था तीन दिन में करें कार्रवाई
नोटिस में महिला आयोग ने कहा, "महिला एयरहोस्टेस को "रेड-हॉट" के रूप में परिभाषित करना आक्रामक और सेक्सिस्ट है. आयोग महिलाओं को केवल एक वस्तु के रूप में चित्रित करने की कड़ी निंदा करता है. आपको तत्काल मामले को व्यक्तिगत रूप से देखने और संबंधित व्यक्ति को स्पाइसजेट के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए कैप्शन को हटाने का निर्देश देने की आवश्यकता है."
महिला आयोग ने स्पाइसजेट को कार्रवाई करने के लिए तीन दिन का समय दिया था. आयोग ने कहा था कि कार्रवाई के बाद इसकी सूचना दें. नोटिस मिलने के बाद स्पाइसजेट ने पोस्ट हटा दिया.
ये भी पढ़ें:-
Video: इस पालयट को 26 तोपों की सलामी! Comedy वाली अनाउंसमेंट सुन यात्रियों ने पकड़ लिए पेट
स्पाइसजेट के विमान की कोच्चि में इमरजेंसी लैंडिंग, जेद्दाह से आ रही थी फ्लाइट : अधिकारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं