विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2022

"आत्मा जैसा होता है स्पेक्ट्रम...", टेलीकॉम बिल को लेकर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कसा तंज़

इस ट्वीट में महुआ ने टेलीकॉम बिल का जिक्र करते हुए पेज संख्या 5 पर लिखी पंक्तियों को भी दिखाया. जिसमें साफ तौर पर लिखा हुआ है कि स्पेक्ट्रम किसी आत्मा की तरह अजय, अमर होता है.

"आत्मा जैसा होता है स्पेक्ट्रम...", टेलीकॉम बिल को लेकर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कसा तंज़
नई दिल्ली:

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने टेलीकॉम बिल को लेकर तंज कसा है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि "स्पेक्ट्रम आत्मा जैसा होता है", ये मैं नहीं कह रही बल्कि ये टेलीकॉम बिल में लिखा है. उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है. इस ट्वीट में महुआ ने टेलीकॉम बिल का जिक्र करते हुए पेज संख्या 5 पर लिखी पंक्तियों को भी दिखाया. जिसमें साफ तौर पर लिखा हुआ है कि स्पेक्ट्रम किसी आत्मा की तरह अजय, अमर होता है.

इस ट्वीट के बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि विभाग के अधिकारियों से मुलाकात से पहले अब एक बार गीता भी पढ़नी पड़ेगी.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: