मुंबई की परिवहन व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. लंबे इंतजार के बाद मुंबई मेट्रो लाइन 3 का उद्घाटन होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे. यह भूमिगत मेट्रो न केवल तकनीक का एक अनूठा नमूना है, बल्कि मुंबई के विकास की नई पहचान भी है.
यह मेट्रो लाइन मुंबई की पहली अंडरग्राउंड है, जो उपनगरों को शहर के खास इलाकों से जोड़ेगी. उम्मीद है कि इस लाइन से 17 लाख लोग सफर करेंगे. इस परियोजना के चलते मुंबई के ट्रांसपोर्ट को एक बड़ा लाभ होगा. रोजाना सड़कों पर से 6.5 लाख गाड़ियां कम होगी और 18 लाख यात्री रोजाना इस मेट्रो से सफर करेंगे.
अंडरग्राउंड मेट्रो के बारे में अहम जानकारी...
- 12 किलोमीटर, कुल स्टेशन: 27
- स्टेशन: आरे कॉलोनी और बीकेसी के बीच
- कॉरिडोर की लंबाई: 33.5 किलोमीटर
- संचालन का समय: सोमवार से शुक्रवार- 6:30 बजे से रात 10:30
- संचालन का समय: शनिवार, रविवार- सुबह 8:30 बजे से रात 10:30 बजे तक
- 8 डिब्बों वाली ट्रेन में लगभग 2,500 यात्रियों को ले जाने की उम्मीद है
- बिना चालक वाली ट्रेन की तकनीक से लैस, निरंतर सेवाएं सुनिश्चित होंगी
मुंबई कीअंडरग्राउंड मेट्रो का किराया
- 0-3 किमी: ₹ 10
- 3-12 किमी: ₹ 20
- 12-18 किमी: ₹ 30
- 18+ किमी: ₹ 40 या अधिक
हालांकि, किराया को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
यह मेट्रो बाकी दो लाइन से अलग है. इस प्रोजेक्ट में मॉडर्न तकनीक इस्तेमाल किए गए हैं, जिससे सिगनलिंग से लेकर टिकट तक के काम जल्द होंगे और लोगों को लंबी कारों में खड़े नहीं रहना होगा. खास विशेषताओं से बना ये मेट्रो ड्राइवरलेस तकनीक और शोर-नियंत्रण प्रणालियों से लैस है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं