विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 01, 2023

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक मुठभेड़ के बाद दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया

गिरफ्तारी के बाद आरोपी राजा गौतम ने बताया कि वो इन हथियारों को 9-12 हजार रुपये में मध्य प्रदेश से खरीदकर लाया था, जिन्हें आगे 20 से 25 हजार रुपये में बदमाशों को बेच देता था.

Read Time: 3 mins
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक मुठभेड़ के बाद दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक मुठभेड़ के बाद दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक मुठभेड़ के बाद दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 10  सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और चार  कारतूस बरामद किए हैं. एसीपी अतर सिंह, इंस्पेक्टर शिव कुमार, पवन कुमार, एसआई राजेश शर्मा की टीम ने जब बदमाशों को घेरा तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग करते हुए आरोपी राजा गौतम और पिंटू कश्यप को गिरफ्तार लिया. दोनों आरोपी मध्य प्रदेश से हथियार लाकर दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा और पश्चिमी यूपी में सप्लाई करते थे.

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने खुलासा किया है कि वह ‌बीते 5  साल में 400 से ज्यादा पिस्टल अपराधियों को सप्लाई कर चुके हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इस गिरोह में शामिल दूसरे आरोपियों की तलाश में कर रही है. स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुश्वाह के मुताबिक 26 साल का आरोपी राजा गौतम अलीगढ़  और 19 साल का पिंटू कश्यप हाथरस का रहने वाला है. स्पेशल सेल की टीम ने दोनों को 27 दिसंबर को दिल्ली के तुगलकाबाद वेटनरी हॉस्पिटल के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी उस दिन शाम के समय किसी को हथियार सप्लाई करने के लिए आए थे. पुलिस टीम ने आरोपियों को चारों ओर से घेर लिया और उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा, मगर आरोपी राजा गौतम ने पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.

गिरफ्तारी के बाद आरोपी राजा गौतम ने बताया कि वो इन हथियारों को 9-12 हजार रुपये में मध्य प्रदेश से खरीदकर लाया था, जिन्हें आगे 20 से 25 हजार रुपये में बदमाशों को बेच देता था. वह सहयोगी पिंटू को हर एक टिप के एवज में छह से दस हजार रुपये तक देता था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि साल 2020 में भी राजा को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. वह हरियाणा के जिंद में मर्डर केस में भी शामिल रह चुका है.

यह भी पढ़ें-

कोविड का XBB 1.5 वेरिएंट भारत में मिला : 10 प्रमुख बातें
WhatsApp ने भारत का गलत नक्शा किया ट्वीट तो भड़के केंद्रीय मंत्री, दी चेतावनी
VIDEO: एमपी के मुरैना जिले में बीजेपी नेता के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Loksabha Speaker Election Live: लोकसभा स्पीकर पर शक्ति परीक्षण कुछ ही देर में, राहुल ने की ममता से बात, देखें अपडेट्स
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक मुठभेड़ के बाद दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया
YSR कांग्रेस का दफ्तर ध्वस्त किए जाने पर छिड़ी सियासी जंग, इन कारणों से हुई कार्रवाई
Next Article
YSR कांग्रेस का दफ्तर ध्वस्त किए जाने पर छिड़ी सियासी जंग, इन कारणों से हुई कार्रवाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;