विज्ञापन

भारत में एंट्री के लिए मस्क को मिला एयरटेल का 'कनेक्शन', स्टारलिंक से हुआ करार

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष गोपाल विट्टल ने कहा कि भारत में एयरटेल के ग्राहकों को स्टारलिंक की सेवाएं देने के लिए स्पेसएक्स के साथ काम करना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.

भारत में एंट्री के लिए मस्क को मिला एयरटेल का 'कनेक्शन', स्टारलिंक से हुआ करार
नई दिल्ली:

भारत में एंट्री के लिए एलन मस्क को कनेक्शन मिल गया है. यह कनेक्शन दिया है भारती एयरटेल ने. भारती एयरटेल ने स्टारलिंक के जरिए इंटरनेट सर्विस देने के लिए एलन मस्क की स्पेस एक्स के साथ समझौता किया है. हालांकि दोनों कंपनियों के बीच इस डील पर अभी रेग्युलेटर अप्रूवल की जरूरत होगी.

दूरसंचार ऑपरेटर भारती एयरटेल ने मंगलवार को कहा कि उसने भारत में अपने ग्राहकों को स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं देने के लिए एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ साझेदारी की है.

एयरटेल ने एक बयान में कहा कि यह समझौता स्पेसएक्स द्वारा भारत में स्टारलिंक की उपग्रह संचार-आधारित सेवाओं को बेचने के लिए ऑथराइजेशन हासिल करने के अधीन है.

Latest and Breaking News on NDTV

यह समझौता एयरटेल और स्पेसएक्स को यह पता लगाने में सक्षम करेगा कि स्टारलिंक एयरटेल की ऑफरों को कैसे इजाफा और विस्तार कर सकता है और भारतीय बाजार में एयरटेल की विशेषज्ञता उपभोक्ताओं और व्यवसायों के लिए स्पेसएक्स की डॉयरेक्ट ऑफरों को कैसे बढ़ा सकता है.

स्पेसएक्स के साथ करार मील का पत्थर - भारती एयरटेल

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष गोपाल विट्टल ने कहा कि भारत में एयरटेल के ग्राहकों को स्टारलिंक की सेवाएं देने के लिए स्पेसएक्स के साथ काम करना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और यह अगली पीढ़ी की उपग्रह कनेक्टिविटी के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

विट्टल ने कहा, "यह सहयोग भारत के सबसे दूरदराज के इलाकों में भी विश्व स्तरीय हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड लाने की हमारी क्षमता को बढ़ाता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हर व्यक्ति, व्यवसाय और समुदाय के पास विश्वसनीय इंटरनेट हो. स्टारलिंक एयरटेल के उत्पादों के समूह को बढ़ाएगा और उन्नत करेगा, ताकि हमारे भारतीय ग्राहकों के लिए विश्वसनीय और किफायती ब्रॉडबैंड सुनिश्चित हो सके - चाहे वे कहीं भी रहते हों और काम करते हों."

दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में भी हाइस्पीड इंटरनेट

समझौते के तहत, एयरटेल और स्पेसएक्स एयरटेल के रिटेल स्टोर पर स्टारलिंक उपकरण, एयरटेल के माध्यम से व्यावसायिक ग्राहकों को स्टारलिंक सेवाएं, समुदायों, स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों को जोड़ने के अवसर, भारत के सबसे दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में भी उपलब्ध कराने की संभावना तलाशेंगे.

बयान में कहा गया है कि एयरटेल और स्पेसएक्स यह भी पता लगाएंगे कि स्टारलिंक एयरटेल नेटवर्क का और विस्तार कैसे कर सकता है. साथ ही स्पेसएक्स की भारत में एयरटेल के ग्राउंड नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य क्षमताओं का उपयोग करने और उनसे लाभ उठाने की क्षमता भी कैसे बढ़ा सकते हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: