विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2016

राज्‍यसभा-विधान परिषद चुनाव में क्रास वोटिंग पर सपा ने चार विधायकों को निलंबित किया

राज्‍यसभा-विधान परिषद चुनाव में क्रास वोटिंग पर सपा ने चार विधायकों को निलंबित किया
सपा के प्रान्तीय अध्यक्ष और सीएम अखिलेश यादव ने चार विधायकों को निलंबित कर दिया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने राज्यसभा तथा राज्य विधान परिषद के पिछले दिनों हुए चुनाव में क्रास वोटिंग के आरोप में अपने चार विधायकों को निलंबित कर दिया।

सपा के प्रदेश महासचिव अरविन्द कुमार सिंह गोप ने यहां बताया कि पार्टी के प्रान्तीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुढ़ाना से पार्टी विधायक नवाजिश आलम खां, डिबाई से विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित, शिकारपुर से विधायक मुकेश शर्मा और गोपामउ से विधायक श्याम प्रकाश को पार्टी के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए क्रास वोटिंग करने के कारण पार्टी विधान मंडल दल तथा समाजवादी पार्टी से निलंबित कर दिया है। सपा के खिलाफ बगावत का झंडा बुलन्द करने वाले सीतापुर के बिसवां क्षेत्र से विधायक रामपाल यादव को पहले ही सपा से निकाला जा चुका है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, समाजवादी पार्टी, विधायक, क्रास वोटिंग, निलंबित, Uttar Pradesh, SP, MLA, Cross Voting, Suspended
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com