नई दिल्ली:
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार देर रात टेलीफोन पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बातचीत की। सोनिया ने प्रधानमंत्री से यह बातचीत राहुल गांधी के दागी सांसदों पर अध्यादेश की निंदा करने और इस मुद्दे पर सरकार पर हमला करने के कुछ घंटे बाद की है।
सूत्र बता रहे हैं कि सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आश्वासन दिया है कि कांग्रेस पार्टी दागी नेताओं पर अध्यादेश के मामले में उनके साथ है।
बता दें कि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया, लेकिन राहुल के बयान के बाद यह बातचीत हुई है।
प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ बातचीत के लिए वाशिंगटन में हैं।
सूत्र बता रहे हैं कि सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आश्वासन दिया है कि कांग्रेस पार्टी दागी नेताओं पर अध्यादेश के मामले में उनके साथ है।
बता दें कि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया, लेकिन राहुल के बयान के बाद यह बातचीत हुई है।
प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ बातचीत के लिए वाशिंगटन में हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, कांग्रेस, दागी नेताओं पर अध्यादेश, केंद्रीय कैबिनेट का फैसला, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, Tainted Leaders, Cabinet, Ordianance Of Leaders, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Manmohan Singh