विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2015

भूमि अधिग्रहण बिल पर राजनीति कर रही हैं सोनिया गांधी : अण्णा

भूमि अधिग्रहण बिल पर राजनीति कर रही हैं सोनिया गांधी : अण्णा
जालंधर:

केंद्र की एनडीए सरकार के संशोधित भूमि अधिग्रहण विधेयक का समाजसेवी अण्णा हजारे द्वारा किये जा रहे विरोध को समर्थन देने के कांग्रेस अध्यक्ष के ऐलान के बाद अण्णा ने कहा है कि सोनिया गांधी अपने राजनीतिक फायदे के लिए इसका विरोध कर रही हैं।

जालंधर में हिंद समाचार समूह की ओर से मंगलवार को आयोजित होने वाले शहीद परिवार फंड वितरण समारोह में हिस्सा लेने आए अण्णा हजारे ने समारोह से इतर कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का मकसद केवल इस विधेयक पर राजनीति करना है। वह अपनी पार्टी के राजनीतिक फायदे के लिए इस विधेयक का विरोध कर रही हैं।'

अण्णा ने कहा, 'मौजूदा सरकार की तरह सोनिया गांधी को भी किसानों से कोई लेना देना नहीं है। वह केवल और केवल राजनीति कर रही हैं ताकि किसी तरह वह इस आंदोलन से फायदा ले सकें। अगर किसानों से उनका मतलब होता तो 2013 में कानून बनाने से पहले देश भर में भूमि का सर्वेक्षण किया जाना था।'

प्रसिद्ध समाजसेवी ने कहा, 'यह सब राजनीति है। मैं जब भी जनहित में आंदोलन करता हूं, तो इसका फायदा विपक्ष में बैठी पार्टी ले जाती है। लेकिन अब इस बारे में जनता को सोचना होगा और उन्हें इस पर गहराई से विचार करना होगा कि इन सबके बीच आखिर सच क्या है।'

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पिछले हफ्ते अण्णा को चिट्ठी लिखकर भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक के खिलाफ उनके विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने की घोषणा की थी। इस बाबत अण्णा से पूछे जाने के बाद उनका यह बयान आया है। अण्णा ने दोहराया, 'जब तक भूमि का सर्वेक्षण कर उनका वर्गीकरण नहीं किया जाता है तब तक भूमि का अधिग्रहण नहीं होना चाहिए। किसानों के कृषि योग्य भूमि का अधिग्रहण नहीं होना चाहिए। मैं हमेशा से कहता आया हूं कि जमीनों का वर्गीकरण कर केवल अनुपयोगी और कृषि कार्य में नहीं आने वाली जमीनों का ही अधिग्रहण होना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'सभी राजनीतिक पार्टियां अपने सियासी फायदे के साथ हमारे आंदोलन में जुड़ती हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो जब मैंने कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना दिया था, उस समय कांग्रेस हमारे साथ क्यों नहीं आयी थी।' आम आदमी पार्टी के भीतर मचे घमासान के बारे में पूछने पर अण्णा ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, 'कुर्सी में ही दिक्कत है। इस पर बैठते ही लोगों की बुद्धि बदल जाती है, जो लोग सत्ता में आ जाते हैं उन्हें कुर्सी के अलावा कुछ नहीं दिखता हैं। लोगों को अपनी कुर्सी की चिंता छोड़कर आमजन की भलाई के लिए काम करना चाहिए, जिसका उन्होंने वादा किया है।'

यह पूछने पर कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तमाम घोषणाएं की हैं, जिन्हें लागू करने की बात की है, अण्णा ने कहा, 'कहना आसान है। करना बड़ा मुश्किल होता है। जब तक व्यवस्था नहीं हो तब तक हवा में बात करना सही नहीं है। सत्ता में बैठे लोगों को यह देखना चाहिए।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनडीए, भूमि अधिग्रहण विधेयक, अण्णा हजारे, कांग्रेस, सोनिया गांधी, Sonia Gandhi, Land Bill, Anna Hazare, Congress, NDA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com