विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2013

चिकित्सकीय जांच के लिए अमेरिका जाएंगी सोनिया गांधी

चिकित्सकीय जांच के लिए अमेरिका जाएंगी सोनिया गांधी
सोनिया गांधी का फाइल फोटो
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चिकित्सकीय जांच के लिए अमेरिका जा रही हैं।

एक वरिष्ठ पार्टी नेता ने रविवार को कहा कि उन्हें चिकित्सकीय जांच के लिए अमेरिका जाना है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह कल शाम तक रवाना हो सकती हैं, उन्होंने इस बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया।

सोनिया ने अगस्त 2011 में एक अज्ञात बीमारी के लिए अमेरिका में सर्जरी कराई थी और वह पिछले साल फरवरी तथा सितंबर में जांच के लिए फिर से वहां गई थीं।

कांग्रेस अध्यक्ष को 26 अगस्त को लोकसभा में बीमार पड़ने पर एम्स अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उन्हें पांच घंटे अस्पताल में बिताने के बाद छुट्टी दे दी गई थी। कफ और सिरदर्द से परेशान सोनिया दवाएं लेने के बाद संसद में बेचैनी महसूस कर रही थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, सोनिया गांधी का इलाज, सोनिया गांधी का अमेरिका में इलाज, Sonia Gandhi Treatment, Sonia Gandhi Treatment In US
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com