विज्ञापन

कहीं आतिशबाजी तो कहीं जमकर पार्टी, दुनिया ने कुछ यूं किया नए साल का स्वागत, जानें कहां सबसे पहले मना जश्न

नए साल के जश्न में डूबी दिखी दुनिया. सबसे पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में मनाया गया नए साल का जश्न. भारत में भी दिखी नए साल की धूम.

कहीं आतिशबाजी तो कहीं जमकर पार्टी, दुनिया ने कुछ यूं किया नए साल का स्वागत, जानें कहां सबसे पहले मना जश्न
दुनिया ने नए साल का दिल खोलकर किया स्वागत

नए साल 2025 का आगमन हो गया है.रात के बारह बजते ही देश समेत पूरी दुनिया में नए साल का जश्न मनाना शुरू हो गया. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अनोखे तरीके से इस खास दिन का स्वागत किया.हालांकि, अलग-अलग देश में अलग-अलग समय पर इस जश्न को मनाया गया. विभिन्न जगहों पर अलग-अलग समय पर जश्न मनाए जाने की सबसे बड़ी वजह है अलग-अलग टाइम जोन का होना.इस वजह दक्षिण प्रशांत महासागर और इसके आसपास पड़ने वाले देशों में नए साल का जश्न सबसे पहले मना. इन देशों में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देश शामिल थे.

Latest and Breaking News on NDTV

इस देश में पड़ी 2025 की पहली किरन

नए साल का स्वागत करने वाला पहला स्थान है किरिबाती गणराज्य का क्रिसमस आइलैंड. प्रशांत महासागर में मौजूद इस छोटे से द्वीप में भारतीय समयानुसार 31 दिसंबर को शाम 3.30 बजे ही नए साल का आगमन हो गया था. इसके ठीक बाद न्यूजीलैंड के चैथम द्वीप पर भारतीय समयानुसार शाम 3.45 बजे नए साल का स्वागत किया गया. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड और वेलिंगटन में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे साल 2025 शुरू हो गया. प्रशांत महासागर के टोंगा, समोआ और फिजी में भी नए साल का जश्न भारत से कई घंटे पहले शुरू हो गया. भारतीय समयानुसार 31 दिसंबर को शाम साढ़े 6 बजे ऑस्ट्रेलिया के सिडनी, मेलबर्न और कैनबरा में नए साल की भव्य आतिशबाजी देखने को मिली. 

Latest and Breaking News on NDTV


चीन, कोरिया और जापान में मना जश्न

दुनिया में कई देश ऐसे भी रहे जहां नए साल का जश्न 31 दिसंबर की रात पौने नौ बजे से ही शुरू हो गया.चीन, फिलीपिंस और सिंगापुर में भी नए साल के आने जश्न में सड़कों पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में इंडोनेशिया, थाइलैंड और म्यांमार में घड़ी की सुई के रात के 12 बजे पर पहुंचते ही जश्न शुरू हो गया. 

Latest and Breaking News on NDTV

भारत में भी जमकर मना जश्न

नए साल के मौके पर भारत में भी लोगों ने जमकर जश्न मनाया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. चाहे बात महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की करें या फिर स्वर्ण मंदिर की या फिर वैष्णो देवी, हर जगह पर साल की शुरुआत होने से पहले ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली.  

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली से लेकर चेन्नई तक नए साल के स्वागत में झूमे लोग

नए साल का जश्न दिल्ली के साथ-साथ कोलकाता, चंडीगढ़, मुंबई, और चेन्नई समेत देश के ज्यादातर शहरों में देखेन को मिला. नए साल के स्वागत के लिए लोग खासे उत्साहित दिख रहे थे. जैसे ही रात में घड़ी में 12 बजे लोग हैप्पी न्यू ईयर कहते हुए एक दूसरे को बधाई देते दिखे. इस मौके पर जमकर आतिशबाजी भी हुई है. सड़कों पर भी लोगों को हुजूम देखने के मिला. नए साल के जश्न के मौके पर लोगों बेहद खुश दिखे. 

Latest and Breaking News on NDTV

सुरक्षा व्यवस्था भी दिखी चाक चौबंद

देश के अलग-अलग हिस्सों में नए साल के जश्न के बीच में किसी तरह का ब्रेक ना लगे, इस वजह से सुरक्षा दिल्ली समेत देश के अलग-अलग शहरों में सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक चौबंद दिखी. पुलिस के जवान जगह-जगह पर गाड़ियों की जांच करते और ये सुनिश्चित करते दिखे कि इस जश्न के बीच में कोई ज्यादा शराब पीकर तो गाड़ी नहीं चला रहा है. जो लोग नशे में मिलने उनका चालान भी किया गया. नए साल के जश्न के मौके पर हंगामा करने की कोशिश करने के वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com