विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2024

ग्रेटर नोएडा में सोसायटी के गार्ड्स ने डिलीवरी बॉय के साथ की मारपीट, तीन गिरफ्तार

बिसरख थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि एंट्री को लेकर गार्डों और डिलीवरी बॉय के बीच में मारपीट हो गई. इसी बीच वहां रहने वाले अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे, लेकिन इस पर गार्डों ने उनके साथ भी मारपीट की. 

ग्रेटर नोएडा में सोसायटी के गार्ड्स ने डिलीवरी बॉय के साथ की मारपीट, तीन गिरफ्तार
पुलिस ने तीनों सिक्योरिटी गार्डो को गिरफ्तार कर लिया. (प्रतीकात्‍मक)
नोएडा :

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नोएडा की एक सोसायटी में बीती रात एक डिलीवरी बॉय और सुरक्षा गार्डों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें बीच बचाव करने पहुंचे एक निवासी के साथ भी मारपीट की. पुलिस ने इस घटना के संबंध में सोमवार को तीन सिक्योरिटी गार्डो को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी में यह घटना हुई. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

बिसरख थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि एक डिलीवरी बॉय सोसाइटी में बीती रात को डिलीवरी देने आया था. गेट पर एंट्री को लेकर गार्डों और डिलीवरी बॉय के बीच में मारपीट हो गई. इसी बीच वहां रहने वाले अवनीश कुमार मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने हस्तक्षेप करना चाहा. इस पर गार्डों ने उनके साथ भी मारपीट की. 

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों सिक्योरिटी गार्डो को गिरफ्तार कर लिया. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में गार्ड एक शख्‍स को जमकर पीटते नजर आ रहे हैं और इस दौरान वह शख्‍स अपने आप को बचाने की कोशिश्‍ करता नजर आ रहा है. वहीं इस दौरान मौके पर काफी लोग जमा हो गए हैं. कई लोग वीडियो भी बनाते नजर आए. 

ये भी पढ़ें :

* दिल्ली: रानी बाग हत्याकांड मामले का आरोपी गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग के शक में की थी प्रेमिका की हत्या
* दिल्ली: बीच सड़क पर युवक की पिटाई, बदमाशों ने लाठी से किया वार, देखें वीडियो
* नोएडा में यू-ट्यूबर की सात लोगों ने पीट-पीट कर की हत्या, मर्डर से पहले पिलाई गई थी शराब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: