महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) परिवार से बगावत कर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने अपना अलग शिवसेना गुट बनाया और मुख्यमंत्री पद हासिल कर लिया है. लेकिन आज उसी ठाकरे परिवार की बहू स्मिता ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उनको शुभेच्छा दी.
इस अवसर पर पत्रकारों से बोलते हुए स्मिता ठाकरे ने कहा कि एकनाथ शिंदे पुराने शिवसैनिक हैं, इसलिए मुख्यमंत्री बनने पर आज उन्हें शुभेच्छा देने आई थी. ये पूछने पर कि आप ठाकरे घराने की सदस्य हैं और आज जो राजनीति चल रही है, उसमें आप एकनाथ शिंदे से मिलने आई हैं? स्मिता ठाकरे ने कहा कि मैं उन्हें बहुत पहले से जानती हूं. आज वो जिस कुर्सी पर बैठे हैं, उसका मैं आदर करती हूं. उनका काम भी मुझे पता है और शिवसेना में उन्होंने कितना काम किया है मैं जानती हूं. मैने परिवार नहीं देखा बस उन्हें शुभेच्छा देने आई हूं.
इस सवाल पर कि शिवसेना में ठाकरे गुट और शिंदे गुट हो गया है. आप किसके साथ हैं? इसके जवाब में स्मिता ठाकरे ने कहा कि वो अब राजनीति में नहीं हैं और समाजसेवा करती हैं.स्मिता ठाकरे बाल ठाकरे के बेटे जयदेव ठाकरे की पहली पत्नी थीं और एक समय बालसाहेब ठाकरे की करीबी हुआ करतीं थी. अब वो अलग रहती हैं. स्मिता ठाकरे की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी भी है.
ये भी पढ़ें:
- हंगामे और नारेबाजी को लेकर राज्यसभा के 19 विपक्षी सांसद निलंबित किए गए
- जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ मनी लांड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल
- विरोध-प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए राहुल गांधी, बोले - "देश में पुलिस राज, मोदी जी राजा..."
जरूरी मुददों से ध्यान हटाने के लिए सोनिया गांधी को बनाया जा रहा निशाना; कांग्रेस का आरोप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं