विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2023

श्रद्धा वालकर हत्याकांड : आरोपी आफताब पूनावाला ने फिर बदल दिया अपना वकील

कोर्ट ने आफताब पूनावाला से कहा कि अब अगर वकील बदला तो दलील रखने के लिए दुबारा मौका नहीं दिया जाएगा

श्रद्धा वालकर हत्याकांड : आरोपी आफताब पूनावाला ने फिर बदल दिया अपना वकील
श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने अपनी वकील बदल दिया है.
नई दिल्ली:

श्रद्धा वालकर हत्याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला ने अपना वकील फिर बदल दिया है. आफताब पूनावाला ने अब आफ़ताब ने अदालत की तरफ से मिले सरकारी वकील की जगह अक्षय भंडारी को अपना वकील नियुक्त किया है. आफताब के नए वकील अक्षय भंडारी ने जिरह शुरू करने के लिए अदालत से समय मांगा है. 

कोर्ट ने चार्ज पर बहस करने के लिए आफताब को आखिरी मौका दिया. कोर्ट ने आफ़ताब से कहा कि अब अगर वकील बदला तो दलील रखने के लिए दुबारा मौका नहीं दिया जाएगा. कोर्ट ने आफताब के नए वकील को केस से जुड़े सभी दतावेज़ देने को कहा है.

श्रद्धा वालकर के पिता की तरफ से वकील ने ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग देने की मांग की. उन्होंने कहा कि, हम उसको कहीं भी डिस्क्लोज नहीं करेंगे. कोर्ट ने फिलहाल श्रद्धा के वकील को ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग देने से इनकार कर दिया. 

दिल्ली के साकेत कोर्ट में इस मामले में अगली सुनवाई 31 मार्च को दोपहर दो बजे होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
'नेहरु - गांधी परिवार की तीन पीढ़ियां आरक्षण का विरोध करती आई हैं...' बोलें चंद्रशेखर बावनकुले
श्रद्धा वालकर हत्याकांड : आरोपी आफताब पूनावाला ने फिर बदल दिया अपना वकील
ये किसकी लापरवाही! अंडरपास में भरे पानी में उतार दी कार, हो गई लॉक: हादसे में मैनेजर और केशियर की मौत
Next Article
ये किसकी लापरवाही! अंडरपास में भरे पानी में उतार दी कार, हो गई लॉक: हादसे में मैनेजर और केशियर की मौत