
- मुंबई में एक बिल्डिंग की लिफ्ट में डिलीवरी बॉय ने पेशाब कर दिया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
- घटना के बाद बिल्डिंग के लोगों ने डिलीवरी बॉय को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और फिर पुलिस को सौंप दिया.
- डिलीवरी बॉय ने शुरू में पेशाब करने से इनकार किया लेकिन बाद में सीसीटीवी फुटेज देखकर अपनी गलती स्वीकार की.
मुंबई के विरार पश्चिम में सोमवार को एक अजीब घटना सामने आई. ब्लिंकिट के लिए काम कर रहे एक डिलीवरी बॉय ने विरार पश्चिम स्थित सीडी गुरुदेव बिल्डिंग की लिफ्ट में पेशाब (Pee/Urine) कर दिया. ये हरकत बिल्डिंग के लिफ्ट वाले सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामले की जानकारी होने के बाद बिल्डिंग के रहवासियों (रह रहे लोगों) ने उसकी धुनाई कर दी और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मामले की शिकायत पुलिस में कराई गई है.
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि डिलीवरी बॉय लिफ्ट में अकेला होता है. लिफ्ट चलने पर वो पहले इधर-उधर देखता है और फिर लिफ्ट की दीवार से सट कर पेशाब कर देता है.

मामले की जानकारी होने पर लोगों ने उसे पकड़ा. लोगों ने जब उसे पकड़ कर डांट-फटकार लगाई तो पहले डिलीवरी बॉय ऐसी हरकत करने से इनकार करता है. फिर कुछ लोगों ने उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाया और उसकी पिटाई कर दी.
पुलिस थाने में मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक, ये घटना तब सामने आई जब निवासियों ने स्थिति देखी और सीसीटीवी फुटेज देखी, जिसमें घटना साफ दिखाई दे रही थी. इसके बाद उन्होंने ब्लिंकिट ऑफिस में उस व्यक्ति से पूछताछ की, जहां उसके साथ कथित तौर पर मारपीट की गई. मामला विरार पश्चिम स्थित सीडी गुरुदेव बिल्डिंग का है. ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय पर बिल्डिंग की लिफ्ट के अंदर पेशाब करने के आरोप में विरार पश्चिम के बोलिंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर ली गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं