विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2016

नोटबंदी के बाद 50 दिन में साईंबाबा मंदिर को 31.73 करोड़ रुपये का दान मिला

नोटबंदी के बाद 50 दिन में साईंबाबा मंदिर को 31.73 करोड़ रुपये का दान मिला
शिरडी साईंबाबा मंदिर...
शिरडी: सरकार की ओर से नोटबंदी की घोषणा के बाद 50 दिन में श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट को कुल 31.73 करोड़ रुपये का दान मिला है.

मंदिर के एक अधिकारी सचिन तांबे ने बताया कि मंदिर को पुराने 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों के रूप में कुल 4.53 करोड़ रुपये का दान मिला है, जबकि 3.80 करोड़ रुपये का दान नए 2,000 और 500 रुपये के नए नोटों के रूप में आया है.

उन्होंने बताया कि पिछले 50 दिनों के दौरान संस्थान को दान-पात्रों के जरिये 18.96 करोड़ रुपये मिला, जबकि विभिन्न दान केन्द्रों में क्रेडिट ओर डेबिट कार्ड के जरिये क्रमश: 4.25 करोड़ और 2.62 करोड़ रुपये मिले हैं. संस्थान को डिमांड ड्राफ्ट के जरिये 3.96 करोड़ रुपये और 1.46 करोड़ रुपये ऑनलाइन दान के जरिये मिले हैं. इसके अलावा संस्थान को मनी आर्डर के जरिये भी करीब 35 लाख रुपये का दान मिला है.

नकदी के अलावा संस्थान को करीब 73 लाख रुपये मूल्य वाले 2.90 किग्रा सोने के आभूषण और करीब 18 लाख मूल्य के 56 किग्रा के चांदी के आभूषण भी दान में मिले हैं. तांबे ने बताया कि 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद संस्थान ने महत्वपूर्ण श्रद्धालुओं को ‘दर्शन’ एवं ‘आरती’ की विशेष सुविधा देकर 3.18 करोड़ रुपये अर्जित किए हैं.

उल्लेखनीय है कि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर को दानपात्रों के जरिये कुल 162 करोड़ रुपये का दान मिला था, जो औसतन 44.38 लाख रुपये प्रतिदिन है, जबकि विमुद्रीकरण के बाद संस्थान को प्रतिदिन करीब 37.92 लाख रुपये का दान मिला है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
नोटबंदी के बाद 50 दिन में साईंबाबा मंदिर को 31.73 करोड़ रुपये का दान मिला
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com