विज्ञापन
This Article is From May 30, 2016

शरद पवार ने मोदी सरकार के दूसरे वर्ष के जश्न की तुलना 'इंडिया शाइनिंग' से की

शरद पवार ने मोदी सरकार के दूसरे वर्ष के जश्न की तुलना 'इंडिया शाइनिंग' से की
शरद पवार का फाइल फोटो...
ठाणे: राकांपा प्रमुख शरद पवार ने नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरा होने पर आयोजित जश्न की तुलना 2004 की तत्कालीन राजग सरकार के विज्ञापन 'इंडिया शाइनिंग' से की। उन्होंने पूर्व की तरह इस बार भी कांग्रेस की सत्ता में वापसी का विश्वास जाहिर किया।

पवार ने कहा, '(नरेंद्र) मोदी दावा कर रहे हैं कि देश की सभी समस्याओं का अब समाधान हो गया है। उनका दावा है कि विश्व की नजर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। वह कांग्रेस-मुक्त भारत चाहते हैं।'

उन्होंने कहा, 'उन्हें एक बार फिर से इतिहास पर नजर डालने की जरूरत है। गांधी और नेहरू के विचारों के साथ ही देश को आजादी मिली। गांधी और नेहरू की सोच के साथ देश को मजबूत और एकजुट रखा जा सकता है।' अगले महीने विधान परिषद चुनावों के लिए अपने पार्टी उम्मीदवार वसंत देवखड़े के पक्ष में प्रचार के लिए आयोजित पार्टी की एक सभा में उन्होंने यह बात कही।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शरद पवार, एनसीपी, नरेंद्र मोदी सरकार, इंडिया शाइनिंग, कांग्रेस, Sharad Pawar, NCP, Narendra Modi Government, India Shining, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com