केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भाजपा के महाराष्ट्र अधिवेशन में विपक्षी नेताओं पर जमकर हमला बोला है. शाह ने शरद पवार (Sharad Pawar) पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और उन्हें देश में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा सरगना बताया. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर भी शाह खूब बरसे. उन्होंने उद्धव ठाकरे को औरंगजेब फैन क्लब का नेता बताया. इस दौरान शाह ने 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया और कहा कि महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनेगी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, "आज का सम्मेलन 2024 में कमल के फूल के नेतृत्व वाली महायुति की सरकार बनाने के लिए बुलाई गई है."
शाह ने कहा कि 60 साल बाद पीएम मोदी ने देश में सत्ता बनाने की हैट्रिक बनाई है. 2014 और 2019 से भी बड़ी जीत 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिलेगी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व में महायुति की सरकार बनेगी और वो भी प्रचंड बहुमत वाली.
साथ ही शाह ने कहा, "आने वाले 30 सालों तक देश में बीजेपी का राज रहेगा, यह ऐलान शिवाजी महाराज की धरती से कर रहा हूं."
बीजेपी की सरकार में आता है मराठा आरक्षण का मुद्दा : शाह
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस कभी भी गरीबों के लिए योजना नहीं लाई. साथ ही उन्होंने कहा कि जब महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार आती है, तब मराठा आरक्षण का मुद्दा आता है. जब शरद पवार की सरकार आती है, मराठा आरक्षण का मुद्दा गायब हो जाता है.
साथ ही उन्होंने शरद पवार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि शरद पवार देश में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े सरगना हैं. उन्होंने शरद पवार को भ्रष्टाचार का इंस्टीट्यूशन बताया है.
अंबेडकर का कांग्रेस ने किया सबसे ज्यादा अपमान : शाह
केंद्रीय गृह मंत्री कांग्रेस पर भी जमकर बरसे और उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर का अपमान सबसे ज्यादा कांग्रेस ने किया है.
उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "उद्धव ठाकरे औरंगजेब फैन क्लब के नेता हैं. याकूब की फांसी का विरोध करने वाले की गोद में उद्धव ठाकरे बैठे हैं. औरंगजेब फैन क्लब महाराष्ट्र को सुरक्षित नहीं रख सकता है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उन्होंने कहा कि मोदी तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते हैं, बल्कि सबके साथ न्याय करते हैं.
साथ ही उन्होंने नक्सलवाद के खात्मे को लेकर कहा कि दो साल में देश नक्सलवाद से मुक्त होगा.
ये भी पढ़ें :
* "आदिवासियों के हक पर डाका डाल रहे घुसपैठिए" : झारखंड में अमित शाह ने लैंड जिहाद का किया जिक्र
* संगठन से बढ़कर कुछ भी नहीं, हम सब एक परिवार... : BJP कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी
* सुरक्षा मामलों की समिति CCS की बैठक, पीएम मोदी के साथ रक्षामंत्री और गृहमंत्री भी शामिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं