विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2022

'शक्तिमान' के एक्‍टर मुकेश खन्‍ना ने लड़कियों पर की विवादित टिप्‍पणी, DCW ने की FIR दर्ज करने की मांग

इस बयान को लेकर आलोचना होने के बाद खन्ना ने कहा, ‘‘लोगों ने किसी वीडियो का एक छोटा सा या कुछ हिस्सा देखकर पहले भी मुझे ट्रोल (निंदा) किया है. लोगों को पहले पूरा वीडियो देखना चाहिए."

'शक्तिमान' के एक्‍टर मुकेश खन्‍ना ने लड़कियों पर की विवादित टिप्‍पणी, DCW ने की FIR दर्ज करने की मांग
‘शक्तिमान’ ए‍क्‍टर मुकेश खन्‍ना अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिरे
मुंबई/नई दिल्ली:

Mukesh Khanna Controversy: अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) यौन संबंध बनाने की इच्छा व्यक्त करने वाली लड़कियों की तुलना ‘‘यौन कर्मियों'' से करने के कारण विवादों में घिर गए हैं. बीआर चोपड़ा के धारावाहिक ‘महाभारत' में भीष्म पितामह की भूमिका निभाने और ‘शक्तिमान' में अभिनय के लिए जाने जाने वाले खन्ना ने कहा कि ‘‘सभ्य समाज'' की लड़की यौन संबंधों को लेकर कभी कोई बात शुरू नहीं करेगी. 64 वर्षीय अभिनेता ने अपने ‘यूट्यूब' चैनल ‘भीष्म इंटरनेशनल' पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ‘‘यदि कोई लड़की किसी लड़के से यौन संबंध बनाने के लिए कहती है, तो वह कोई लड़की नहीं है, वह एक यौन कर्मी है क्योंकि किसी सभ्य समाज की कोई शालीन लड़की ऐसी बात कभी नहीं करेगी.'' इस बयान को लेकर विवाद छिड़ने के बाद खन्ना ने कहा कि वह महिला-पुरुष के आम संबंधों पर टिप्पणी नहीं कर रहे थे और उनका मकसद ‘‘युवाओं को देह व्यापार से जुड़े गिरोहों को लेकर जागरुक'' करना था.

खन्ना ‘क्या आपको कभी ऐसी लड़कियां लुभाती हैं?' शीर्षक वाले वीडियो में देह व्यापार से जुड़े उन गिरोहों की बात कर रहे थे, जो पुरुषों को ब्लैकमेल करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे भी लड़कियों के संदेश मिलते हैं, जिनमें वे कहती हैं कि वे मुझसे बात करना चाहती हैं और वे नग्न तस्वीरें मांगती हैं. हम नहीं जानते कि वे वास्तव में कोई महिला होती है या पुरुष. मुझे भी संदेश मिलते हैं, मैं उनका उत्तर नहीं देता. मैं कुछ ऐसे लोगों को जानता हूं, जिन्हें ऐसी लड़कियों से ऐसे संदेश मिले हैं.''दो दिन पुरानी यह वीडियो क्लिप बुधवार सुबह वायरल हो गई.

इस बयान को लेकर आलोचना होने के बाद खन्ना ने कहा, ‘‘लोगों ने किसी वीडियो का एक छोटा सा या कुछ हिस्सा देखकर पहले भी मुझे ट्रोल (निंदा) किया है. लोगों को पहले पूरा वीडियो देखना चाहिए. मेरा एकमात्र लक्ष्य युवाओं को देह व्यापार के गिरोह को लेकर जागरुक करना था. मैं किसी महिला या किसी पुरुष के सामान्य संबंधों की बात नहीं कर रहा. मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं.'' दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने दिल्ली पुलिस साइबर प्रकोष्ठ को नोटिस जारी कर महिलाओं के खिलाफ खन्ना की कथित ‘‘अपमानजनक और गलत टिप्पणियों'' के कारण उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की.खन्ना को सोशल मीडिया पर भी आलोचना का सामना करना पड़ा. एक यूजर ने लिखा, ‘‘अगर कोई अभिनेता इस तरह की बकवास करता है, तो वह सुर्खियों में आना चाहता है.'' एक अन्य यूजर ने कहा, ‘‘बेहतरीन तर्क. मैं समझ सकता हूं कि किसी लड़की ने उनसे ऐसा नहीं कहा होगा, इसलिए उनके लिए अच्छा है कि वह जीवन भर इस भ्रम में रहें.''एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, ‘‘क्षमा करें शक्तिमान, इस बार आप गलत हैं.''

* कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 21 अगस्त से, राहुल गांधी के लड़ने पर अभी संशय!
* मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली नगर निगम में हुआ 6000 करोड़ का घोटाला, CBI जांच की मांग की
* JDU वाले आए थे नीतीश को उपराष्ट्रपति बना दीजिए, आप बिहार में शासन कीजिए- सुशील मोदी का आरोप

चोर ने मंदिर की दान पेटी चुराने से पहले 'देवी' को किया प्रणाम

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com