विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2013

एक्सिस बैंक के 29 खाते हैक, 13 लाख रुपये निकाले

एक्सिस बैंक के 29 खाते हैक, 13 लाख रुपये निकाले
मुंबई: पिछले दो महीने में एक्सिस बैंक के 29 खाते हैक कर लिए गए और उनसे यूनान में एटीएम से 13 लाख रुपये निकाल लिए गए। इनमें 12 मुम्बई के पुलिसकर्मियों के खाते हैं।

पुलिस ने बताया कि कुछ पुलिसकर्मियों को एसएमएस मिले कि उनके एक्सिस बैंक खाते से यूरो मुद्रा में नकद निकाले गए हैं। इस बात की जांच के लिए ये पुलिसकर्मी तुरंत निकटतम एटीएम केंद्र पहुंचे। जब उन्होंने पाया कि सच में उनके खाते से नकद निकाल लिए गए तो उन्हें बड़ा आश्चर्य हुआ।

पुलिस के अनुसार अप्रैल और मई में ये खाते हैक किए गए। एक्सिस बैंक ने मुम्बई पुलिस से संपर्क किया और उसे बताया कि उसने इसकी जांच के लिए समिति बनाई है।

पुलिस उपायुक्त सत्यनारायण चौधरी के मुताबिक फिलहाल यह पता नहीं चल पाया था कि इन पुलिसकर्मियों के बैंक खाते से कितने पैसे निकाले गए। लेकिन बाद में पुलिस को सूचना मिली कि हैक किए गए 29 बैंक खातों से 13 लाख रुपये निकाले गए।

पुलिस ने दावा किया कि यूनान में डेबिट कार्ड के क्लोन बनाए गए और फिर नकद निकाले गए। इस सिलसिले में शीघ्र ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com