वरिष्ठ वामपंथी नेता सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी का आज सुबह दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन हो गया. CPI(M) येचुरी के बड़े बेटे आशीष के निधन पर कई लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. आशीष येचुरी पेशे से पत्रकार थे और नौ जून को वह 35 साल के होने वाले थे. कोरोना संक्रमण के खिलाफ दो सप्ताह के 'संघर्ष' के बाद गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में आशीष का निधन हुआ. सीताराम येचुरी ने बेटे के निधन की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘‘भारी दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि कोविड-19 से आज सुबह मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को खो दिया. मैं उन सभी का, डॉक्टरों, नर्सों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों, सफाईकर्मियों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हमें हिम्मत दी और उनका उपचार किया तथा संकट के समय में हमारे साथ जुड़े रहे.''
I bid goodbye to my son, Ashish (Biku) at noon today.
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) April 22, 2021
I thank all of you who have shared our sorrow. I thank everybody who gave us strength to be able to face this dark hour. I know that I am not alone in my grief, with this pandemic consuming countless lives.
आशीष ने एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म, चेन्नई से पढ़ाई की थी और उन्होंने दिल्ली में टाइम्स ऑफ इंडिया समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया. इसके बाद वह पुणे चले गए. आशीष के साथ काम कर चुके पत्रकार उन्हें एक शालीन और जोशीले पत्रकार के रूप में याद करते हैं जिन्हें कई विषयों की गहरी जानकारी थी. वह गहन अध्ययनशील थे. माकपा पोलित ब्यूरो ने बयान जारी कर आशीष येचुरी के निधन के बारे में बताया और परिवार के प्रति शोक प्रकट किया. बयान के अनुसार, ‘‘हमें यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि आज सुबह (22 अप्रैल को) सीताराम येचुरी और इंद्राणी मजूमदार के पुत्र आशीष येचुरी का निधन हो गया. कोरोना वायरस के संक्रमण की जटिलताओं के कारण उनका निधन हुआ. वह 35 साल के थे.'' बयान में कहा गया, ‘‘पोलित ब्यूरो सीताराम और इंद्राणी, उनकी (आशीष की) पत्नी स्वाती, उनकी बहन अखिला और शोकसंतप्त परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता है.'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं और अन्य लोगों ने आशीष के निधन पर शोक जताया है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सीताराम येचुरी के पुत्र आशीष के दुखद और असामयिक निधन पर उन्हें और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.''
Condolences to Shri Sitaram Yechury Ji and his family on the tragic and untimely demise of his son, Ashish. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2021
Devastated by the news @SitaramYechury @seemay. There is no greater loss for a parent to endure. May you find the strength to bear the inexpressible grief of your loss. My heart goes out to you at this painful time.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 22, 2021
Dear Com. @SitaramYechury, our deepest condolences on the loss of Ashish. Our thoughts are with you and your family during this difficult time. https://t.co/iraYm2f9Cg
— Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) April 22, 2021
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर येचुरी के बेटे के निधन पर शोक जताया है. थरूर ने ट्वीट किया, ‘‘यह बहुत दुखी करने वाली खबर है. ईश्वर इस अपूरणीय क्षति को सहने की आपको हिम्मत दे. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं.''द्रमुक नेता एम के स्टालिन और तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने भी आशीष येचुरी के निधन पर शोक जताया है.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शोक प्रकट किया है. ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘सीताराम येचुरी के बेटे आशीष के निधन के बारे में दुखद सूचना मिली. शोक संतप्त परिवार को मेरी संवेदना.'' नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने येचुरी के निधन पर शोक जताया.अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘सीताराम येचुरी और उनके परिवार के लिए मेरा मन दुखी है. संकट की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं. भगवान उनके बेटे की आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को शक्ति मिले.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं