विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2024

सतना के अस्पताल में '3 इडियट्स' का सीन, मरीज को बाइक पर बिठाकर इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचा युवक!

काफी लोकप्रिय हुई बॉलीवुड मूवी 'थ्री इडियट्स' में एक सीन है, जिसमें फिल्म के हीरो आमिर खान स्कूटी पर मरीज को बैठाकर इमरजेंसी वार्ड तक पहुंच जाते हैं.

सतना के अस्पताल में '3 इडियट्स' का सीन, मरीज को बाइक पर बिठाकर इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचा युवक!
युवक ने बाइक अस्पताल भवन में इमरजेंसी वार्ड में जाकर ही रोकी.
सतना:

मध्य प्रदेश के सतना शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल में शनिवार को फिल्म 'थ्री इडियट्स' के एक सीन के जैसा दृश्य देखने को मिला. मरीज को अपनी बाइक पर बिठाए एक व्यक्ति अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड तक जा पहुंचा. उसे अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वह अस्पताल के स्टॉफ की धौंस दिखाते हुए अंदर चला गया. 

गौरतलब है कि काफी लोकप्रिय हुई बॉलीवुड मूवी 'थ्री इडियट्स' में एक सीन है, जिसमें फिल्म के हीरो आमिर खान स्कूटी पर मरीज को बैठाकर इमरजेंसी वार्ड तक पहुंच जाते हैं. 

यह फिल्मी सीन सतना के जिला अस्पताल में देखने को मिला. देर रात में नीरज गुप्ता नाम के व्यक्ति के दादाजी की तबीयत खराब हुई. वह उन्हें बाइक पर बैठाकर जिला अस्पताल लाया. नीरज गुप्ता ने बाइक ना तो पार्किंग में खड़ी की और ना ही मरीज को स्ट्रेचर पर ले जाया गया. युवक बाइक पर मरीज को बिठाए हुए अस्पताल के अंदर सीधे इमरजेंसी वार्ड तक ले चला गया.

अस्पताल के अंदर बाइक दौड़ती हुई देखकर वहां मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गए. युवक ने अपने बीमार दादाजी को इमरजेंसी वार्ड में बाइक पर से उतारा और उन्हें सीधे बेड लिटाया गया.  वह इसके बाद बाइक को मोड़कर पार्किंग में ले गया. इस बीच अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बना रहा.

बताया जाता है कि अस्पताल के नियमों का उल्लंघन करके भवन के अंदर बाइक ले जाने वाला नीरज गुप्ता संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर है. गेट पर खड़े गार्ड ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका. जब यह बात जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर को पता चली तो उन्होंने नीरज गुप्ता को जमकर फटकार लगाई. उसको भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com