महाराष्ट्र:
दिल्ली में बने महाराष्ट्र सदन के कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रैक्ट को लेकर हंगामा बरपा है। आरोप है कि महाराष्ट्र सदन के निर्माण की लागत 52 करोड़ रुपये से बढ़कर 152 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है। मामले में महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री छगन भुजबल बुरे फंसते नज़र आ रहे हैं। भुजबल पर पर कॉन्ट्रैक्ट देने के नियम तोड़ने के आरोप लगे हैं।
विपक्ष का कहना है कि भुजबल ने अपने रिश्तेदारों और क़रीबियों फ़ायदा पहुंचाने के लिए उन्हें यह कॉन्ट्रैक्ट दिया।
मामले में अपने बचाव में भुजबल का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि उनके परिवार से जुड़ी कंपनियों को कंस्ट्रक्शन के सब कॉन्ट्रैक्ट दिए गए। मुद्दा इतना गरमाया है कि विपक्ष के हंगामे के बाद महाराष्ट्र विधानसभा को स्थगित करना पड़ा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Maharastra Sadan, Maharastra Sadan Scam, Chagan Bhujbal, महाराष्ट्र सदन, महाराष्ट्र सदन घोटाला, छगन भुजबल