विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2017

महाराष्‍ट्र सदन में कैंटीन मैनेजर ने की बीजेपी सांसद से बदसलूकी

सदन प्रशासन के पास मौजूद पुस्तिका में स्व हस्ताक्षर से लिखी अपनी शिकायत में गायकवाड बताते हैं कि उन्हें कैंटीन में आने नहीं दिया गया. जहां सांसदों के लिए जगह आरक्षित है वहां निजी पार्टी चल रही थी.

महाराष्‍ट्र सदन में कैंटीन मैनेजर ने की बीजेपी सांसद से बदसलूकी
सुनील गायकवाड महाराष्‍ट्र के लातूर से बीजेपी सांसद हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: महाराष्ट्र सदन में कैंटीन मैनेजर की बीजेपी सांसद के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. लातूर से बीजेपी सांसद सुनील गायकवाड ने इसकी लिखित शिकायत की है.

सदन प्रशासन के पास मौजूद पुस्तिका में स्व हस्ताक्षर से लिखी अपनी शिकायत में गायकवाड बताते हैं कि उन्हें कैंटीन में आने नहीं दिया गया. जहां सांसदों के लिए जगह आरक्षित है वहां निजी पार्टी चल रही थी.

जब सांसद ने इस बाबत विरोध जताया तब उनके पद से जुड़ी अशोभनीय टिप्पणी की गई और जनरल कक्ष में ख़ाली टेबल पर बैठने पर आधा घंटा सर्विस नहीं दी गई. सांसद ने इसके खिलाफ़ मुख्यमंत्री को भी शिक़ायत भेजी है. उल्‍लेखनीय है कि कुछ दिन पहले महाराष्‍ट्र के शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड के एयर इंडिया विवाद का मामला सुर्खियों का सबब बना था.

वीडियो
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com