विज्ञापन

भोले शंकर का ये मुजरिम कौन? क्यों जंजीरों में खुद को जकड़ कर जा रहे देवघर, वजह चौंका देगी

मुंगेर के कच्ची करवरिया पथ पर शंभू कुमार कैदी बम मिले तो एनडीटीवी के मुंगेर संवाददाता रोहित कुमार ने उनसे बात की. वो 109 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा नगरिया देवघर जा रहे हैं.

भोले शंकर का ये मुजरिम कौन? क्यों जंजीरों में खुद को जकड़ कर जा रहे देवघर, वजह चौंका देगी
  • सावन का महीना भोलेनाथ के भक्तों के लिए विशेष होता है, जो भोलेनाथ को खुश करने के लिए कठिन व्रत और तपस्या करते हैं.
  • शंभू कुमार कैदी बम अपने शरीर को जंजीरों में जकड़कर बाबा धाम देवघर की पैदल यात्रा पर हैं, वो बिहार के जहानाबाद के निवासी हैं.
  • शंभू कुमार ने बताया कि उनके सपने में बाबा भोलेनाथ आए और उन्हें उनके गुनाह का प्रायश्चित करने के लिए कहा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भगवान विष्णु देवशयनी एकादशी से चातुर्मास के दौरान 4 महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं और इस दौरान सृष्टि का संचालन भगवान शिव करते हैं. सावन का महीना भोले के भक्तों के लिए खास होता है. वो भोले भंडारी को खुश करने के लिए हर जतन करते हैं. यूं तो भोले इतने भोले हैं कि उन्हें सिर्फ जल चढ़ा देने पर भी खुश हो जाते हैं, मगर भोले के भक्त अपनी भक्ति साबित करने के लिए एक से बढ़कर एक कठिन व्रत करते हैं.  ऐसे ही एक भक्त हैं शंभू कुमार कैदी बम.

शंभू कुमार कैदी बम कौन?

Latest and Breaking News on NDTV

शंभू कुमार कैदी बम अपने हाथों में जंजीर , पैरों में जंजीर , कमर और बदन सहित गर्दन पर भी जंजीर बांधे हुए बाबा धाम देवघर जा रहे हैं. इन्हें न तो पुलिस ने गिरफ्तार किया है और न ही इन्होंने कोई अपराध किया है. ये आम मुजरिम नहीं हैं, बल्कि बाबा भोले नाथ के मुजरिम हैं और यही कारण है कि जंजीरों में खुद को जकड़कर कैदी बम बनकर बाबा धाम जा रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

मुंगेर के कच्ची करवरिया पथ पर शंभू कुमार कैदी बम मिले तो एनडीटीवी के संवाददाता ने उनसे बात की. वो 109 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा नगरिया देवघर जा रहे हैं. वो बिहार के जहानाबाद के रहने वाले हैं. शंभू कुमार ने बताया कि उनके सपने में बाबा भोले नाथ आए और बोले कि शंभू कुमार तुमने कोई गुनाह किया है. उसका प्रायश्चित करो. इसके बाद वो प्रायश्चित करने के लिए कैदी बनकर बाबा धाम जा रहे हैं. 

शंभू कुमार बम का गुनाह क्या

Latest and Breaking News on NDTV

शंभू कुमार ने बताया कि कैदी बनने के लिए उन्होंने अपने शरीर को जंजीरों में जकड़ लिया है. अब ये जंजीरें बाबा धाम पहुंचकर ही खुलेंगी. उनके इस तरह से बाबा धाम जाते देख हर कोई आश्चर्यचकित है. शंभू कुमार ने बताया कि वो 20 सालों से बाबा धाम जा रहे हैं, पर इस बार बाबा भोले नाथ ने स्वयं उनके सपने में आकर दर्शन दिया, ये बड़ी बात है. भोले बाबा ने उन्हें उनका गुनाह भी बताया. अब वो इस गुनाह का प्रायश्चित कर रहे हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com