सावन का महीना भोलेनाथ के भक्तों के लिए विशेष होता है, जो भोलेनाथ को खुश करने के लिए कठिन व्रत और तपस्या करते हैं. शंभू कुमार कैदी बम अपने शरीर को जंजीरों में जकड़कर बाबा धाम देवघर की पैदल यात्रा पर हैं, वो बिहार के जहानाबाद के निवासी हैं. शंभू कुमार ने बताया कि उनके सपने में बाबा भोलेनाथ आए और उन्हें उनके गुनाह का प्रायश्चित करने के लिए कहा.