
Sawan Pujan Niyam: सावन का महीना चल रहा है. इस साल 11 जुलाई से सावन की शुरुआत हुई है जो 9 अगस्त तक रहेगा. सावन के पूरे महीने भोलेनाथ की पूजा का विधान है. आपको बता दें कि सावन की शिवरात्रि का खास महत्व है. इस दिन जलाभिषेक किया जाता है. इस बार सावन सोमवार 4 पड़ रहे हैं. अगर आप भी सोमवार का व्रत करते हैं और भगवान को प्रसन्न करने के लिए उन्हें फलों का भोग लगाते हैं, तो जान लें किन फलों को शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए.
शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं- (What Should Offer To Lord Shiva)
भोलेनाथ को जल, दूध, बेलपत्र, भांग, धतूरा, जायफल, कमल गट्टे, फल, फूल, मिठाई, आदि अर्पण किया जाता है.
शिवलिंग पर कौन से फल नहीं चढ़ाने चाहिए- What Should Not Offer To Lord Shiva)
1. अनार-
अनार एक ऐसा फल है जिसका सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि शिवलिंग पर इसे नहीं चढ़ाना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव को या शिवलिंग पर सीधे अनार नहीं चढ़ाया जाता है.
ये भी पढ़ें- Sawan Shivratri Vrat 2025: सावन शिवरात्रि का रखने जा रहे हैं व्रत, तो जान लें Vrat नियम और प्रसाद रेसिपी

2. नारियल-
माना जाता है कि नारियल की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई और इसे देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. लक्ष्मी भगवान विष्णु की पत्नी हैं. इसलिए भगवान शिव को नारियल नहीं चढ़ाया जाता.
3. जामुन-
सावन के महीने में जामुन खूब मिलती है. लेकिन इसे भोलेनाथ को नहीं चढ़ाते. जामुन को शुद्ध नहीं माना जाता है इसलिए जामुन को शिवलिंग या भगवान शिव की प्रतिमा पर नहीं चढ़ाया जाता है.
4. लीची-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव को कुछ फल नहीं चढ़ाने चाहिए, जिनमें लीची भी शामिल है.
Watch Video : Dietician ने बताई High Uric Acid, Weight Loss के लिए Best Diet | Anti Cancer Diet and Lifestyle
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं