विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2023

सतीश कौशिक की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने, पुलिस सूत्रों ने बताई मौत की वजह

सतीश कौशिश को अस्पताल ले जाने से पहले पुलिस को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई. फोर्टिस अस्‍पताल में अंदर जाने से पहले ही सतीश कौशिक ने दम तोड़ दिया था. इसलिए फिर अस्पताल की तरफ से पुलिस को जानकारी दी गई.

सतीश कौशिक की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने, पुलिस सूत्रों ने बताई मौत की वजह
सतीश कोशिश की मौत के मामले में कई एंगल से जांच कर रही दिल्‍ली पुलिस (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

सतीश कौशिक की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, किसी भी तरह का फॉल प्ले संदिग्ध कुछ भी नहीं सामने आया है. किसी भी तरह की संदिग्ध स्थिति की गुंजाइश सामने नहीं आ रही है. पोस्टमॉर्टम में शुरुआती जांच में यही सामने आया है कि दिल की धड़कन रुकने (हार्ट अटैक) से मौत हुई है. विसरा सुरक्षित किया गया है, जिससे आगे कि जांच होगी. इससे पता चलेगा कि मौत से पहले सतीश कौशिक ने क्या खाया पीया हुआ था. पोस्टमॉर्टम होने के बाद सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को मुंबई भेजने के लिए एयरपोर्ट ले जाया गया है. 

तीश कोशिक की जब तबीयत खराब हुई, तब वह दिल्‍ली में थे. तबीयत खराब होने के बाद उन्‍हें दिल्‍ली से सटे गुरुग्राम के फोर्टिस अस्‍पताल ले जायाा गया. पुलिस ने बताया कि सतीश कोशिक की मौत की खबर उन्‍हें अस्‍पताल के जरिए मिली. सतीश कोशिक के साथ मौजूद लोगों ने पुलिस को संपर्क नहीं किया. पुलिस अब इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.  

सतीश कौशिक ने बिजवासन के फॉर्म हाउस में खेली थी होली
सतीश कौशिक की मौत के मामले में दिल्‍ली की साउथ वेस्ट पुलिस जांच कर रही है. बिजवासन के फॉर्म हाउस में होली खेलने के बाद सतीश कौशिक की रात 11 बजे करीब तबीयत खराब हुई. ये इस फॉर्म हाउस में कब आए, पूरे दिन क्या किया कोई जानकारी फिलहाल पुलिस के पास नहीं है, क्योंकि पुलिस को कॉल ही नहीं किया गया. यहां से सबसे पास में अस्पताल गुरुग्राम का फोर्टिस है. सतीश कोशिक को फोर्टिस अस्पताल वे लोग लेकर गए, जो उनके साथ मौजूद थे. 

पुलिस को नहीं दी गई कोई जानकारी...!
सतीश कोशिश को अस्पताल ले जाने से पहले पुलिस को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई. फोर्टिस अस्‍पताल में अंदर जाने से पहले ही सतीश कौशिक ने दम तोड़ दिया था. इसलिए फिर अस्पताल की तरफ से पुलिस को जानकारी दी गई. क्योंकि ये दिल्ली से गए थे, तो दिल्ली पुलिस ने तय किया कि इनका पोस्टमॉर्टम दिल्ली के हरिनगर के दीन दयाल अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा कराया जाएगा. 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जो लोग सतीश कौशिक को अस्पताल लेकर गए पुलिस उनसे संपर्क में है. पुलिस इस मामले में कई एंगल से जांच में जुट गई है. ऐसा माना जा रहा है कि जल्‍द ही मौत की वजह साफ हो जाएगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com