विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2015

सारदा घोटाले के आरोपी मदन मित्रा ने अदालत में आत्मसमर्पण किया, न्यायिक हिरासत में भेजे गए

सारदा घोटाले के आरोपी मदन मित्रा ने अदालत में आत्मसमर्पण किया, न्यायिक हिरासत में भेजे गए
मदन मित्रा
कोलकाता: कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा गुरुवार को जमानत नामंजूर कर दिए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री मदन मित्रा ने अलीपुर की अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के सामने आत्मसमर्पण किया और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मित्रा करोड़ों रुपयों के सारदा चिटफंड मामले में आरोपी हैं।

मित्रा अपराह्न करीब सवा चार बजे अलीपुर अदालत पहुंचे लेकिन उन्हें 22 पृष्ठों के उच्च न्यायालय के आदेश के लिए रात 11 बजकर 20 मिनट तक का इंतजार करना पड़ा।

उच्च न्यायालय का आदेश अलीपुर अदालत पहुंचने के बाद तुरंत बाद एसीजेएम अलीपुर एस रायचौधरी ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कलकत्ता उच्च न्यायालय, शारदा घोटाला, ममता बनर्जी, Calcutta HIgh Court, Saradha Scam, Mamata Banerjee, मदन मित्रा, Madan Mitra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com