सिद्धू मूसेवाला (फाइल फोटो)
पुणे: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या (Sidhu Moose Wala murder case) मामले के एक संदिग्ध संतोष जाधव ने इस घटना में शामिल होने से इनकार किया है. जाधव ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वह पंजाब में नहीं बल्कि गुजरात में था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. वहीं जाधव के दावे के बारे में पूछे जाने पर पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अभिनव देशमुख ने कहा कि इसकी पुष्टि की जा रही है.