प्रतीकात्मक तस्वीर
सोल:
गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन रखने वाले सैंकड़ों दक्षिण कोरियाई सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स पर सामूहिक मुकदमा दायर करने की तैयारी कर रहे हैं. कंपनी के इस स्मार्टफोन में आग लगने की घटनाओं के बाद इसका उत्पादन बंद कर दिया गया है.
हार्वस्ट लॉ फर्म के प्रमुख अटॉर्नी पीटर यंग यील को ले कहा कि 527 उपभोक्ता चाहते हैं कि सैमसंग उन्हें हुई परेशानी के लिए मुआवजा दे. उन्हें दुकान पर जाकर घंटों लाइन में लगकर फोन बदलवाना पड़ा है. इसके अलावा इस उत्पाद से उन्हें मनोवैज्ञानिक तौर पर भी नुकसान हुआ.
हार्वस्ट लॉ फर्म के प्रमुख अटॉर्नी पीटर यंग यील को ले कहा कि 527 उपभोक्ता चाहते हैं कि सैमसंग उन्हें हुई परेशानी के लिए मुआवजा दे. उन्हें दुकान पर जाकर घंटों लाइन में लगकर फोन बदलवाना पड़ा है. इसके अलावा इस उत्पाद से उन्हें मनोवैज्ञानिक तौर पर भी नुकसान हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7, दक्षिण कोरियाई, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, Samsung Electronics, Samsung Galaxy Note 7