सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स (Samsung Electronics) के चेयरमैन ली कुन-ही (Lee Kun-hee) का रविवार को 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. कंपनी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर ली के निधन की पुष्टि की. कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा, 'बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स के चेयरमैन ली कुन ही का 25 अक्टूबर को निधन हो गया है. उन्होंने सैमसंग को दुनिया की सबसे श्रेष्ठ इलेक्ट्रोनिक्स कंपनियों में से एक बनाया था. उनकी विरासत हमेशा रहेगी.'
ली को साल 2014 में हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद से वह अस्वस्थ रहने लगे थे. उनके बेटे वाइस चेयरमैन ली जाय-योंग ने कंपनी को संभाला. ली को साल 2017 में रिश्वत देने और पूर्व राष्ट्रपति पार्क-ज्यून-ह्ये से जुड़े अपराध में दोषी करार दिया गया था और पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. एक साल बाद ही उन्हें रिहा कर दिया गया था. इस मामले में सुनवाई के लिए फिर से कोशिश की जा रही है.
VIDEO: पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं