विज्ञापन

जॉर्जिया के रेस्टोरेंट में मृत मिले 11 भारतीयों में से एक पंजाब का समीर, आखिरी बार मां से की थी बात

पंजाब के खन्ना शहर में रहने वाले समीर कुमार की भी जॉर्जिया में मौत हो गई है. इसके बाद से ही परिजनों में शोक का माहौल है. बता दें कि जॉर्जिया के एक भारतीय रेस्टोरेंट में 11 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि बंद कमरे में जेनरेटर का इस्तेमाल करने से ऐसा हुआ है.

जॉर्जिया के रेस्टोरेंट में मृत मिले 11 भारतीयों में से एक पंजाब का समीर, आखिरी बार मां से की थी बात
चंडीगढ़:

जॉर्जिया के एक भारतीय रेस्टोरेंट में 11 भारतीय नागरिकों सहित 12 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में जॉर्जिया का एक नागरिक भी शामिल है. बताया जा रहा है कि सभी शव रेस्तरां के उस कमरे में मिले, जहां कर्मचारी सो रहे थे. आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में रेस्तरां के कर्मचारी भी शामिल हैं. मृतक के शरीर पर कोई चोट नहीं है. ऐसे कोई निशान नहीं हैं, जिससे लगे कि उनकी मौत किसी दुर्घटना के कारण हुई है. शुरुआती जांच में मौत का कारण रोशनी की कमी के कारण बंद कमरे में जेनरेटर का इस्तेमाल बताया जा रहा है. मृतकों में से एक समीर कुमार (26) पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना शहर का रहने वाला था. 

6 महीने पहले जॉर्जिया गया था समीर

समीर, पंजाब के खन्ना शहर के बिलवाली छप्पड़ी इलाके का रहने वाला है. करीब 6 महीने पहले वह जॉर्जिया गया था. वह वहां टिक्लिश राजधानी के एक भारतीय अरबी रेस्तरां हवेली में काम करता था. समीर के भाई गुरदीप कुमार ने बताया कि 14 दिसंबर को समीर का जन्मदिन था. समीर कल रात अपनी मां संतोष कुमारी से फोन पर बात करते हुए सो गया. इसके बाद परिवार ने कई बार फोन किया लेकिन समीर की ओर से कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद उसके दोस्तों को भी घरवालों ने कई बार फोन किया. उन्होंने भी कोई जवाब नहीं दिया. इंटरनेट से रेस्टोरेंट का नंबर मिला और मैनेजर से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि गैस रिसाव के कारण समीर समेत कमरों में सो रहे सभी 12 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा और कुछ नहीं कहा गया.

दूतावास, सरकार और प्रशासन से नहीं मिल रही मदद

मृतक समीर के भाई गुरदीप कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने भाई का शव भारत लाने के लिए भारतीय दूतावास को फोन किया. वहां से उन्हें कोई मदद नहीं दी गई है. न ही कोई संतोषजनक जवाब मिला है. सरकार का कोई प्रतिनिधि, प्रशासन का कोई अधिकारी उनकी मदद नहीं कर रहा है. गुरदीप ने कहा कि वह अपने भाई के शव को वापस लाने में मदद चाहते हैं. (अंकुर कपूर की रिपोर्ट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com