सलमान खान (फाइल फोटो)
मुंबई:
पिछले हफ्ते अपने फिल्म की शूटिंग की तुलना रेप से करने के बाद सलमान की काफी आलोचना हुई थी और राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें तलब किया था। सलमान तय तारीख पर नहीं पहुंचे जिसके बाद आयोग ने उन्हें आठ जुलाई को उपस्थित होने के लिए कहा है। इस बीच सलमान जब भी मीडिया के सामने पहुंच रहे हैं, उनसे बार बार पूछा जा रहा है कि क्या वह माफी मांगेंगे। ऐसी ही कुछ शनिवार को भी हुआ जब पत्रकारों के एक हुजूम ने सलमान से यही सवाल किया जिस दौरान खान थोड़ी देर तक पत्रकार को घूरते रहे। देखें वीडियो
इस बीच सलमान के पिता सलीम खान एक बार फिर इस मामले पर रुख़ साफ करते नज़र आए। रविवार को ट्विटर पर सलीम खान ने लिखा कि 'आमतौर पर हम किसी भी समस्या को निपटाने के लिए माफी मांगते हैं, मुझे भी लगा कि बात खत्म हो गई है। लेकिन मीडिया इस बात को चरम बिंदू पर ले जाने के लिए बाध्य सी लगती है। इस बारे में मुझे पता नहीं था।'
सलीम ने लिखा 'किसी से चाकू की नोक पर माफी मंगवाने का क्या मतलब है।'
गौरतलब है कि विवाद उठने के बाद सलीम खान ने बयान जारी कर सलमान की कही टिप्पणी पर माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि 'सलमान ने जो कहा, वह गलत है। मैं सबकी ओर से माफी मांगता हूं। हालांकि सलमान का ऐसा इरादा नहीं था।'
इस बीच सलमान के पिता सलीम खान एक बार फिर इस मामले पर रुख़ साफ करते नज़र आए। रविवार को ट्विटर पर सलीम खान ने लिखा कि 'आमतौर पर हम किसी भी समस्या को निपटाने के लिए माफी मांगते हैं, मुझे भी लगा कि बात खत्म हो गई है। लेकिन मीडिया इस बात को चरम बिंदू पर ले जाने के लिए बाध्य सी लगती है। इस बारे में मुझे पता नहीं था।'
Normally people apologise to get rid of the problem but, I meant it hoping that the problem would be over.
— Salim Khan (@luvsalimkhan) July 3, 2016
But the commercial compulsion of the media wanted to carry it to the saturation point. I regret not knowing this.
— Salim Khan (@luvsalimkhan) July 3, 2016
सलीम ने लिखा 'किसी से चाकू की नोक पर माफी मंगवाने का क्या मतलब है।'
What is the meaning of getting an apology from a person under the guillotine, who knows rightly or wrongly that he has not committed a crime
— Salim Khan (@luvsalimkhan) July 3, 2016
गौरतलब है कि विवाद उठने के बाद सलीम खान ने बयान जारी कर सलमान की कही टिप्पणी पर माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि 'सलमान ने जो कहा, वह गलत है। मैं सबकी ओर से माफी मांगता हूं। हालांकि सलमान का ऐसा इरादा नहीं था।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, रेप से जुड़ी टिप्पणी, सलीम खान, सुल्तान, अनुष्का शर्मा, Salman Khan Rape Comment, Salim Khan, Sultan, Anushka Sharma