कोरोना संकट के दौरान स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) देश में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) को उपलब्ध कराने की चुनौती को पूरा करने में सबसे आगे बढ़कर भूमिका निभा रही है. SAIL पहले ही जरूरत के अनुसार अगस्त, 2020 से 36,747 मीट्रिक टन (MT) लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर चुका है. देश में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की मांग में वृद्धि के साथ, SAIL ने इस महीने की शुरुआत से ही उत्पादन बढ़ाने पर जोर देना शुरू कर दिया था. पिछले छह दिनों में, कंपनी ने अपने संयंत्रों से प्रतिदिन औसतन 660 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की है. अकेले 21 अप्रैल, 2021 को कंपनी ने लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के 891 मीट्रिक टन की आपूर्ति की है.
SAIL करीब 800 मीट्रिक टन ऑक्सीजन रोज सप्लाई कर रहा है. 23 अप्रैल को SAIL ने 1150 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की है. लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रक्रिया और उपकरणों को बेहतर में बनाने के लिए पहले ही कदम उठाए जा चुके हैं. SAIL ने लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अपने संयंत्रों में प्रक्रिया मापदंडों के अनुकूलन के अलावा गैसीय ऑक्सीजन, नाइट्रोजन और आर्गन का उत्पादन कम किया है.आपातकालीन जरूरत के इस समय के दौरान, सेल मजबूती से राष्ट्र के साथ खड़ा है और अपने संयंत्रों से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए हर तरह से तैयार है. संयंत्रों को LMO के उत्पादन को अधिकतम करने और ऑक्सीजन टैंकरों के टर्नअराउंड समय को कम करने पर जोर दे रहा है.भारतीय रेल और इस्पात मंत्रालय की मदद से SAIL ने अपने बोकारो स्टील प्लांट से एक रैक लोड करने की योजना बनाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं