विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2022

'UAPA राक्षस को BJP-कांग्रेस ने किया खड़ा, इसकी वजह से साईबाबा को झेलनी पड़ी जेल' : ओवैसी

गिरफ्तारी के आठ साल से अधिक समय बाद, बंबई उच्च न्यायालय ने आज साईबाबा को कथित तौर पर माओवादियों से संबंध रखने के मामले में बरी कर दिया.

'UAPA राक्षस को BJP-कांग्रेस ने किया खड़ा, इसकी वजह से साईबाबा को झेलनी पड़ी जेल' : ओवैसी
उच्च न्यायालय ने साईबाबा को माओवादियों से संबंध रखने के मामले में बरी कर दिया है.
हैदराबाद:

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के पूर्व प्रोफेसर जी.एन. साईबाबा को गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम (यूएपीए) के कारण वर्षों तक जेल में तकलीफें झेलनी पड़ीं और उनके प्रियजन को असहाय होकर यह सब कुछ देखना पड़ा. उन्होंने ट्वीट किया, “प्रोफेसर साईबाबा ने यूएपीए के कारण वर्षों तक जेल में अत्यंत पीड़ा झेली और उनके प्रियजनों को असहाय होकर यह सब कुछ देखना पड़ा. यूएपीए एक राक्षस है, जिसे भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर खड़ा किया है. इसके शिकार ज्यादातर निर्दोष मुसलमान, दलित, आदिवासी और असहमति रखने वाले लोग हुए हैं.”

गिरफ्तारी के आठ साल से अधिक समय बाद, बंबई उच्च न्यायालय ने साईबाबा को कथित तौर पर माओवादियों से संबंध रखने के मामले में बरी कर दिया. ओवैसी ने एक और ट्वीट किया, “केवल तीन प्रतिशत आरोपियों को ही यूएपीए के तहत दोषी करार दिया गया है, लेकिन इसके तहत गिरफ्तार किए गए निर्दोष लोगों को वर्षों तक जेल में रहना पड़ा है.”

Video : कश्मीर में भारत 22 अक्टूबर को मनाएगा 'काला दिवस'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com