विज्ञापन

NDTV का नया शो Rule of Law विद सना रईस खान, आसान भाषा में कानून की हर बारीक बात

NDTV का रूल ऑफ लॉ with Sana Raees Khan शो आज से शुरू हो रहा है. आज रात 8.27 बजे आप इसे NDTV पर देख सकें. शो के पहले एपिसोड में बात की जाएगी नए वक्फ एक्ट की, जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.

NDTV का नया शो Rule of Law विद सना रईस खान, आसान भाषा में कानून की हर बारीक बात
रूल ऑफ लॉ with Sana Raees Khan: NDTV पर आज रात 8.27 बजे देखें ये शो
नई दिल्ली:

रूल ऑफ लॉ with Sana Raees Khan, NDTV का एक ब्रांड न्यू शो है. शो में जानीमानी वकील सना रईस खान लोगों को कानून की बारीरियां बताएंगी. इस शो के जरिए आम जनता को देश के कानून को सरल शब्दों में समझाया जाएगा. कहते हैं कि कोर्ट कचहरी के चक्कर से भगवान बचाए, ऐसा इसलिए क्योंकि आम आदमी के लिए कानून की दुनिया किसी भूल भुलैया से कम नहीं है. ऐसे में आम आदमी आसानी से अपने देश के काननू और अपने अधिकारों को समझ पाएं इसलिए NDTV ये स्पेशल शो लेकर आया है. जो आज रात से शुरू होने रहा है. आज रात 8.27 बजे आप इसे NDTV  पर देख सकेंगे. रूल ऑफ लॉ with Sana Raees Khan के पहले एपिसोड में बात की जाएगी नए वक्फ एक्ट की. जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.

Latest and Breaking News on NDTV

दरअसल सुप्रीम कोर्ट में वक्फ एक्ट के खिलाफ एक दो नहीं बल्कि कई पेटीशन्स लगाई गई हैं. वक्फ एक्ट का विरोध करने वालों को उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस एक्ट को खारिज कर सकता है.

रूल ऑफ लॉ with Sana Raees Khan में हम आपको ये बताएंगे की क्या जिस एक्ट को संसद बनाती है, उसे क्या सुप्रीम कोर्ट उसे रद्द कर सकता है? इसके अलावा रन्या राव गोल्ड स्मगलिंग केस पर भी बात की जाएगी. इस केस के जरिए आपको बताया जाएगा कि आप किसी देश से कितना सोना खरीद कर ला सकते हैं. साथ ही कस्टम एक्ट के बारे में डिटेल में बताया जाएगा.

तो आप जरूर आज रात 8.27 बजे, NDTV पर रूल ऑफ लॉ with Sana Raees Khan शो को जरूर देखें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: