विज्ञापन
This Article is From May 09, 2016

सिंहस्थ कुंभ में अमित शाह के सामाजिक समरस्ता स्नान पर आरएसएस नेता ने उठाए सवाल

सिंहस्थ कुंभ में अमित शाह के सामाजिक समरस्ता स्नान पर आरएसएस नेता ने उठाए सवाल
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सिंहस्थ कुंभ में बीजेपी प्रमुख अमित शाह के सामाजिक समरस्ता स्नान पर अब सवाल उठने लगे हैं। यह सवाल किसी और ने नहीं खुद आरएसएस एक वरिष्ठ नेता ने उठाया है।

आरएसएस के वरिष्ठ नेता और भारतीय किसान संघ के उपाध्यक्ष प्रभाकर केलकर ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के इस प्रकार के स्नान का विरोध किया है। केलकर ने कहा कि इस प्रकार का कदम समाज में भेदभाव को बढ़ाएगा। इनका कहना है कि अभी तक समाज के हर वर्ग के लोग हर कुंभ में बिना किसी जाति, धर्मा और वंश के भेदभाव के साथ में स्नान किया करते थे।

उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई साधु हो जाता है तब उसकी कोई जाति नहीं रह जाती, इसलिए किसी को भी दलित संत बोलना भी ठीक नहीं है।

बीजेपी नेताओं के बड़े पोस्टरों पर आपत्ति
केलकर केवल बीजेपी अध्यक्ष पर ही हमलावर नहीं रहे उन्होंने सिंहस्थ कुंभ के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के अन्य नेताओं को बड़े-बड़े पोस्टर पर भी आपत्ति जताई। इसके साथ ही उन्होंने 12-14 मई के बीच उज्जैन में आयोजित होने वाले वैचारिक महाकुंभ के आयोजन पर भी आपत्ति जताई। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के भाग लेने के आसार हैं।

पीएम मोदी का कार्यक्रम
बता दें कि सिंहस्थ कुंभ के मौके पर बीजेपी अध्यक्ष के इस कार्यक्रम का विपक्षी दल पहले ही विरोध कर चुके हैं। उनका कहना है कि यह सब यूपी में 2017 में होने वाले चुनावों के मद्देनजर किया जा रहा है ताकि दलित वोटरों को आकर्षित किया जा सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित शाह, बीजेपी, सिंहस्थ कुंभ, सामाजिक समरस्ता स्नान, आरएसएस, प्रभाकर केलकर, भारतीय किसान संघ, Amit Shah, BJP, Simhastha Kumbh, Singhastha Kumbh, RSS, Prabhakar Kelkar, Bhartiya Kisan Sangh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com