विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2023

CM अशोक गहलोत के खिलाफ दायर मानहानि केस में कोर्ट ने जांच के लिए दिया एक और महीने का समय

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली की एक अदालत में केस दर्ज करवाया है. उन्होंने अशोक गहलोत के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की है.

CM अशोक गहलोत के खिलाफ दायर मानहानि केस में कोर्ट ने जांच के लिए दिया एक और महीने का समय
यह मामला संजीवनी घोटाले से संबंधित है(फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दायर मानहानि के मामले में दिल्ली पुलिस को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जांच के लिए एक महीने का और समय दिया है. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि इस मामले में जांच चल रही है. कुछ मामलों में जवाब आना बाकी है, इसलिए कोर्ट से दिल्ली पुलिस ने समय मांग लिया. राउज एवेन्यू कोर्ट 25 मई को मामले की अगली सुनवाई करेगा. 

दरअसल स्पेशल आपरेशन ग्रुप (भारतीय पुलिस बल के अन्तर्गत एक विशेष यूनिट ) ने वर्ष 2019 में संजीवनी मामले में एफआईआर दर्ज की थी, जिसका नंबर 32 है. इस एफआईआर के आधार पर कई गिरफ्तारियां हुईं थीं. लेकिन एसओजी ने अभी इस मामले में फाइनल चार्जशीट दायर नहीं की है. अब तक की पेश की गई दोनों चार्जशीट में गजेंद्र सिंह शेखावत को आरोपी नहीं बनाया गया है.

उल्‍लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने संजीवनी घोटाले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के शामिल होने के आरोप लगाए थे. इसके खिलाफ शेखावत ने मानहानि केस दायर किया था. शेखावत का आरोप है कि गहलोत ने उनका नाम संजीवनी घोटाले से जोड़कर उन्हें बदनाम किया. आरोप लगाया है कि घोटाले में मुझे घसीटकर मेरा चरित्र हनन किया गया. यह राजनीतिक रूप से मेरी छवि खराब करने की साजिश है.

ये भी पढ़ें:-
Karnataka Election: जगदीश शेट्टार ने "भ्रष्ट लिंगायत ..." टिप्पणी पर सिद्धारमैया का बचाव किया
डीएम हत्याकांड में उम्रकैद की सजा... नीतीश सरकार ने साफ किया रिहाई का रास्‍ता! जानिए- कौन है आनंद मोहन?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
पाकिस्‍तान की क्‍या मजबूरी... बिलावल के बाद अब नवाज ने गाया भारत संग 'दोस्ती का तराना'
CM अशोक गहलोत के खिलाफ दायर मानहानि केस में कोर्ट ने जांच के लिए दिया एक और महीने का समय
बहराइच हिंसा : इन दो महिलाओं ने संभाली ज़िम्मेदारी, जानें कौन हैं एसपी वृंदा शुक्ता और डीएम मोनिका रानी
Next Article
बहराइच हिंसा : इन दो महिलाओं ने संभाली ज़िम्मेदारी, जानें कौन हैं एसपी वृंदा शुक्ता और डीएम मोनिका रानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com