विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2025

ED की पूछताछ रॉबर्ट वाड्रा से, लेकिन प्रियंका भी आ रहीं साथ, आखिर क्या है मेसेज?

गुरुग्राम भूमि मामले में लगातार तीसरे दिन ईडी कार्यालय में प्रवेश करते समय रॉबर्ट वाड्रा ने हाथ जोड़े. इस दौरान उन्होंने मीडिया की ओर हाथ हिलाया. जब रॉबर्ट वाड्रा ईडी ऑफिस में आए तो उनकी पत्नी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ मौजूद दिखाई दी.

ED की पूछताछ रॉबर्ट वाड्रा से, लेकिन प्रियंका भी आ रहीं साथ, आखिर क्या है मेसेज?
प्रियंका गांधी के साथ ईडी ऑफिस पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा
नई दिल्ली:

रॉबर्ट वाड्रा से ईडी की पूछताछ का आज तीसरा राउंड है. पिछले दो दिन में ईडी वाड्रा से 12 घंटे पूछताछ कर चुकी है. आज भी सवाल जवाब का सिलसिला लंबा चल सकता है. सूत्रों के मुताबिक शाम करीब साढ़े 6 बजे तक यह पूछताछ चल सकती है. जब रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी का शिकंजा कसा जा रहा है, तब प्रियंका गांधी वाड्रा अपने पति के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी नजर आ रही हैं. आज जब रॉबर्ट वाड्रा पूछताछ के लिए आए तब भी उनके साथ प्रियंका खुद मौजूद थीं. वहीं बीते दिन यानि बुधवार को भी प्रियंका पति रॉबर्ट को ईडी ऑफिस छोड़ने पहुंचीं थीं. पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ ईडी ऑफिस पहुंचने तक प्रियंका जिस तरह नजर आ रही हैं, उससे उनका मेसेज साफ है कि उनकी पूरी फैमिली मुश्किल घड़ी में इस वक्त एक साथ है. अभी भले ही मुश्किल वक्त हो, लेकिन वो इससे घबरा नहीं रहे हैं. ईडी की पूछताछ के दौरान वाड्रा एक बार घर जाते हैं और लंच करके वापस आते हैं. प्रियंका उनके साथ दिखाई दे रही हैं. बुधवार को भी वह वाड्रा से पूछताछ के दौरान दो घंटे ईडी के विजिटर रूम में बैठी रही थीं. लंच के बाद वह वाड्रा को ड्रॉप करने ईडी दफ्तर आई थीं. गुरुवार को 11 बजे वाड्रा को ईडी मुख्यालय बुलाया गया था. वह तय समय पर पहुंचे. आज भी प्रियंका उनको ड्रॉप करने आई थीं. 

Latest and Breaking News on NDTV

आज प्रियंका पति रॉबर्ट वाड्रा को ईडी ऑफिस छोड़ने खुद आई 

ईडी की पूछताछ पर क्या बोले रॉबर्ट वाड्रा

आज जब ईडी की पूछताछ के बाद रॉबर्ट वाड्रा लंच के लिए निकले तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2019 में भी जवाब दे चुका है. दो बार क्लीन चिट मिल चुकी है. मैं सभी सवालों का जवाब दे रहा हूं फिर बुलाने का क्या मकसद है.  ये तो एजेंसियों को दुरुपयोग किया जा रहा है. ईडी की पूछताछ पर वाड्रा का आरोप है कि उनके पुराने सवाल ही रिपीट किए जा रहे हैं. वहीं ईडी का कहना है कि जो नए तथ्य सामने आए हैं, उसी आधार पर पूछताछ की जा रही है. वाड्रा से जिस मामले सवाल जवाब चल रहे हैं वह मामला 2008 का है. गुरुग्राम के ओमकारेश्वर प्रॉपर्टी के मालिक सुरेंद्र शर्मा ने आरोप लगाया है कि वाड्रा की कंपनी ने साढ़े तीन एकड़ जमीन की डील की थी. उनसे साढ़े सात करोड़ में जमीन खरीदी गई. वाड्रा ने  लैंड यूज बदला गया. भूपेंद्र हुड्डा सीएम थी. उसी समय लैंड यूज बदला गया और डीएलएफ का 58 करोड़ में बेचा गया.

कोई नया सवाल नहीं था, सभी सवाल एक जैसे ही थे. अगर कल पब्लिक होलिडे नहीं होता तो मुझे अपना जन्मदिन ईडी दफ्तर में मनाना पड़ता.

ईडी पूछताछ के बाद लंच के लिए निकलने पर रॉबर्ट वाड्रा

Latest and Breaking News on NDTV

मैं सच में विश्वास करता हूं और सच की जीत होगी

ईडी की पूछताछ के पहले वाड्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी. रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "मेरे जन्मदिन के सप्ताह की सेवा कुछ दिनों के लिए रोक दी गई है. मैंने बुजुर्गों को भोजन कराने और विभिन्न क्षेत्रों के सभी बच्चों को उपहार देने की जो योजनाएं बनाई हैं, उन्हें मैं तब तक जारी रखूंगा जब तक कि सरकार मुझे अच्छे काम करने और अल्पसंख्यकों के प्रति उनके अन्यायपूर्ण व्यवहार के बारे में बोलने से नहीं रोकती, या फिर अगर मेरे राजनीति में आने की इच्छाएं और बातें भी होती हैं." उन्होंने आगे लिखा, "लोगों की इच्छाओं और जरूरतों को पूरा करने से मुझे कोई नहीं रोक सकता. मैं यहां किसी भी तरह के अन्यायपूर्ण दबाव के लिए तैयार हूं. मैं सत्य में विश्वास करता हूं और सत्य की जीत होगी."

Latest and Breaking News on NDTV

कल जब पति को छोड़ने ईडी ऑफिस पहुंंची प्रियंका

रॉबर्ड वाड्रा से किस मामले में ईडी की पूछताछ

यह पूरा मामला साल 2018 का है. तौरू के रहने वाले सुरेंद्र शर्मा की शिकायत पर 1 सितंबर 2018 को गुरुग्राम के खेरकी दौला थाने में यह केस दर्ज किया गया था. रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी पर आरोप है कि उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की थी. इस मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को भी आरोपी बनाया गया है. आईपीसी की धारा 420, 120, 467, 468 और 471 के तहत इस मामले में केस दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद आईपीसी की धारा 423 के तहत नए आरोप जोड़े गए थे.

Latest and Breaking News on NDTV

शिकायतकर्ता का आरोप है कि वाड्रा की कंपनी ने फरवरी 2008 में गुड़गांव के शिकोहपुर में 3.5 एकड़ जमीन 7.5 करोड़ रुपये में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से खरीदी थी. कमर्शियल लाइसेंस पाने के बाद कंपनी ने उसी प्रॉपर्टी को डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेच दिया था. इसी मामले में ईडी वाड्रा की कंपनी पर वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com