विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2012

चक्कर खाकर गिर पड़े रॉबर्ट वाड्रा

नई दिल्ली: गुड़गांव के डीएलएफ गोल्फ कोर्स में रविवार के दिन एक टूर्नामेंट के प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा चक्कर खाकर गिर पड़े। गोल्फ कोर्स पर टूर्नामेंट खत्म होने के बाद लंच चल रहा था। रॉबर्ट ने लंच किया और उसके बाद वहां से उठाकर चलने लगे।

रॉबर्ट अभी कुछ दूर ही पहुंचे थे कि अचानक धड़ाम से जमीन पर जा गिरे। उनकी सुरक्षा में तैनात एसपीजी के गार्ड्स ने तुरंत उन्हें संभाला और गोल्फ कर्ट में बैठकर वहां से ले गए जिसके बाद उन्हें गुडगांव के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया। वाड्रा का इस तरह से गोल्फ कोर्स में चक्कर खा कर गिरने की घटना किसी को भी समझा नहीं आ रही है। कहा यह जा रहा है कि रॉबर्ट जैसे ही रिफ्रेशमेंट लेकर उठे थे उसके तुरंत बाद यह हादसा हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Robert Vadra Collapsed, Robert Vadra, DLF Golf Course, रॉबर्ट वाड्रा, चक्कर खाकर गिरे रॉबर्ट वाड्रा, डीएलएफ गोल्फ कोर्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com