विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2015

फेसबुक पर रॉबर्ट वाड्रा : मोदी सरकार कर रही है 'तुच्छ राजनीति'

फेसबुक पर रॉबर्ट वाड्रा : मोदी सरकार कर रही है 'तुच्छ राजनीति'
रॉबर्ट वाड्रा का फाइल फोटो
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और बिज़नेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने अपने फेसबुक पेज पर केंद्र की एनडीए सरकार पर तीख़ा हमला बोला है।

रॉबर्ट वाड्रा का ये हमला ठीक उस वक्त़ आया जब संसद के अपर हाउस राज्यसभा में ललित मोदी विवाद के मुद्दे पर कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष ने विदेशमंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख़्यमंत्री वसुंधरा राजे के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की और उनके इस्तीफ़े की मांग की।  इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

रॉबर्ट वाड्रा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, 'Parliament begins and so do their petty diversion political tactics... People of India are not fooled. Regret to see India Led by such so called leaders' यानि  'संसद के शुरु होते ही उनकी घटिया राजनैतिक चालें शुरु हो गईं हैं। भारत के लोग बेवकूफ़ नहीं है, भारत का नेतृत्व आज इस तरह के नेता कर रहे हैं ये देखकर बेहद अफ़सोस होता है।'

46 साल के रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी के पति हैं और अपने विवादास्पद ज़मीन सौदों को लेकर लगातार बीजेपी और पीएम मोदी के निशाने पर रहे हैं। रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी के ज़रिए की गई लैंड डील्स में गलत तरीके से अक़ूत संपत्ति जमा की है। पिछले शुक्रवार को अपनी जम्मू-कश्मीर यात्रा के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी ने रॉबर्ट वाड्रा पर इशारों-इशारों में ताना मारा था।        

पीएम मोदी का तंज
जम्मू-कश्मीर के पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता गिरधारी लाल डोगरा की सौवीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा था, 'हमारे देश में कुछ दामाद ऐसे भी हैं जो अपने ससुराल वालों की प्रतिष्ठा के सहारे आगे नहीं बढ़ते  हैं, लेकिन आजकल के राजनीतिक दामाद किस हद तक जा सकते हैं ये हम सभी को मालूम है।'

मौजूदा वित्तमंत्री अरुण जेटली स्वर्गीय गिरधारी लाल डोगरा के दामाद हैं। 

इसके साथ ही मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी सांसदों से मुलाक़ात करने के बाद ये तय किया कि वे किसी भी हाल में संसद के मॉनसून सत्र को तब तक चलने नहीं देंगे जब तक सरकार विवादों में फंसे दागी मंत्रियों को हटाने की उनकी मांग को मान नहीं लेती।   

कांग्रेस पार्टी केंद्र से लगातार ललित गेट मामले में फंसी केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, राजस्थान की मुख़्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को हटाने की मांग कर रही है। कांग्रेस व्यापमं मामले मध्यप्रदेश के मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी इस्तीफ़े की मांग कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रॉबर्ट वाड्रा, पीएम मोदी, फेसबुक, संसद, सोनिया गांधी, Robert Vadra, PM Modi, Robert Vadra Land Deal, Facebook, Parliament, Sonia Gandhi, रॉबर्ट वाड्रा के भूमि सौदे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com