विज्ञापन

काजीरंगा नेशनल पार्क में गैंडे के सामने जीप से गिरी 2 महिलाएं और फिर... देखें Video

काजीरंगा नेशनल पार्क का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जंगल सफारी कर रही एक मां-बेटी हादसे का शिकार होते-होते बचीं. देखिए वीडियो और जानें क्या है मामला...

काजीरंगा नेशनल पार्क में गैंडे के सामने जीप से गिरी 2 महिलाएं और फिर... देखें Video
काजीरंगा नेशनल पार्क ने भी इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है.

असम के काजीरंगा नेशनल पार्क को एक सींग वाले गैंडों का घर माना जाता है. प्रकृति प्रेमी टूरिस्ट्स के लिए ये एक पसंदीदा स्पॉट है. यहीं एक मां-बेटी के साथ खौफनाक घटना होते-होते बची है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. काजीरंगा नेशनल पार्क प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है. साथ ही पर्यटकों से सफारी के दौरान सतर्क रहने का आग्रह किया है.

दरअसल, हुआ ये कि हमेशा की तरह टूरिस्ट्स सफारी जीप पर सवार होकर जंगल के जानवरों को देख रहे थे. वीडियो में दिख रहा है कि एक के पीछे एक तीन जीप हैं. एक गैंडा एक जीप के पीछे पार्क के अंदर चलता हुआ दिखाई दे रहा है. पीछे, पर्यटकों से भरी तीन जीपें, दाहिनी ओर मुड़ने की तैयारी करती हैं. जैसे ही पहली दो जीपों की गति बढ़ती है, एक लड़की अपनी मां के साथ जमीन पर गिर जाती है. गैंडों को देखकर दोनों ने मदद के लिए रोना शुरू कर दिया.

उसी समय वीडियो में दिखता है कि एक और गैंडा आक्रामक रूप से पर्यटकों के वाहन के पास आ रहा है. गैंडे को दौड़ते हुए अपनी ओर आता देख तीसरी जीप का ड्राइवर अपनी जीप को पीछे चलाना शुरू कर देता है. उधर,  लड़की और उसकी मां गैंडे से बाल-बाल बच जाती हैं. कथित तौर पर, वे गैंडों से बचने में कामयाब रहीं और सफलतापूर्वक जीप में वापस चढ़ गईं.

एक अन्य पर्यटक ने इस भयानक घटना को कैमरे में कैद कर लिया और तब से यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. काजीरंगा नेशनल पार्क ने भी इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया और मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. सभी पर्यटकों से सतर्क रहने की भी अपील की है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: