भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली में स्थित रशिया की एम्बेसी ने बेहद ही अलग और अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं. दरअसल, रूसी एम्बेसी ने सनी देओल की सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म 'गदर' के गाने के साथ देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
एम्बेसी द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में उनके स्टाफ के लोग, बच्चे और प्रोफेशनल डांसर 'गदर' के गाने पर डांस करते हुए और अपने हाथों में हैप्पी रिपब्लिक डे के प्लेकार्ड्स पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एम्बेसी ने लिखा, ''हैप्पी रिपब्लिक डे, इंडिया! ढेर सारे प्यार के साथ रशिया की तरफ से.''
Happy Republic Day, #India!
— Russia in India 🇷🇺 (@RusEmbIndia) January 26, 2024
From Russia with love ❤️#RepublicDay2024 #RussiaIndia #дружбаदोस्ती pic.twitter.com/tmsW6iHOXE
रशिया के एम्बेसडर डेनिस अलीपोव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत को ढेर सारी शुभकामनाएं. हमारे भारतीय मित्रों को समृद्धि, खुशहाली और उज्ज्वल #अमृतकाल की शुभकामनाएं! #भारत अमर रहे! रूसी-भारतीय दोस्ती जिंदाबाद!''
Warmest congratulations on the #RepublicDay, India! Wishing our Indian friends prosperity, well-being and very bright #AmritKaal! Long live #Bharat! Long live Rusi-Bharatiya Dosti! pic.twitter.com/BOeEewup86
— Denis Alipov 🇷🇺 (@AmbRus_India) January 25, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रीय राजधानी में कर्तव्य पथ से गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों का नेतृत्व करेंगी. इस साल परेड में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन मुख्य अतिथि हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. 'एक्स' पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, "75वें गणतंत्र दिवस के विशेष अवसर पर शुभकामनाएं. जय हिंद!"
देश के अपने समस्त परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय हिंद!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2024
Best wishes on special occasion of the 75th Republic Day. Jai Hind!
रूस के अलावा, संयुक्त राज्य अमेरिका ने भी भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. इस दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने "हमारे देशों के बीच जीवंत लोगों से लोगों के संबंधों" को गहरा करने की उम्मीद जताई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं