विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2025

New Rules: पगड़ी-बिंदी और कलावा पहन कर दे सकेंगे रेलवे परीक्षा, नए नियम लागू

रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता दिलीप कुमार ने बताया कि धार्मिक प्रतीकों की सही तरीके से जांच होने के बाद ही छात्र इन्हें पहनकर परीक्षा दे सकेंगे. इस पहल को 'सेक्युलर गाइडलाइन' नाम दिया गया है, जिसमें आस्था और सुरक्षा दोनों का संतुलन रखा गया है.

New Rules: पगड़ी-बिंदी और कलावा पहन कर दे सकेंगे रेलवे परीक्षा, नए नियम लागू
(प्रतीकात्मक फोटो)
  • रेलवे बोर्ड ने परीक्षा में धार्मिक प्रतीकों जैसे पगड़ी, बिंदी और कलावा पहनने की अनुमति दी है, जिससे आस्था और सुरक्षा का संतुलन बना रहे.
  • कर्नाटक और पंजाब में धार्मिक प्रतीकों को लेकर विवाद के बाद रेलवे ने परीक्षा नियमों में बदलाव किए हैं.
  • रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों, छात्रों और विशेषज्ञों से सुझाव लेकर भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के लिए पहल की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अब रेलवे की परीक्षा देते वक्त कलावा और बिंदी नहीं उतरना होगा. दरअसल, रेलवे ने परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी और संवेदनशील पहल की है. इसके तहत अब परीक्षार्थी धार्मिक प्रतीकों जैसे कि पगड़ी, बिंदी, कलावा आदि के साथ परीक्षा दे सकेंगे.

क्यों लिया गया फैसला?

यह फैसला हाल ही में कर्नाटक और पंजाब में धार्मिक प्रतीकों को लेकर हुए विवाद के बाद लिया गया है. दरअसल, कर्नाटक में रेलवे की परीक्षा के दौरान कुछ छात्रों के हाथों से धार्मिक प्रतीक (कलावा) उतरवा दिया गया था. कुछ ऐसा ही पंजाब में हुआ, जिसके बाद कही छात्रों ने विरोध किया. ऐसे में रेलवे ने परीक्षा को लेकर नया और बड़ा बदलाव किया है.

आस्था और सुरक्षा दोनों का संतुलन

रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता दिलीप कुमार ने बताया कि धार्मिक प्रतीकों की सही तरीके से जांच होने के बाद ही छात्र इन्हें पहनकर परीक्षा दे सकेंगे. इस पहल को 'सेक्युलर गाइडलाइन' नाम दिया गया है, जिसमें आस्था और सुरक्षा दोनों का संतुलन रखा गया है.

रेल मंत्री की पहल के बाद बदलाव

जानकारी के अनुसार, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों, छात्रों, कोचिंग संस्थानों और विशेषज्ञों से सुझाव लेकर ये बदलाव किए हैं. इसका मकसद रेलवे की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी, समयबद्ध और संवेदनशील बनाना है.

रेलवे परीक्षा के लिए जारी किया गया कैलेंडर

दिलीप कुमार ने कहा कि रेलवे की परीक्षाओं में सुधार को लेकर कई तरह के प्रयास किए गए हैं. इसमें ग्रुप C की भर्ती के लिए रेलवे ने 2024 में पहली बार वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. उन्होंने कहा कि असिस्टेंट लोको पायलट, टेक्नीशियन, एनटीपीसी पैरामेडिकल सुरक्षा बल के जवान ऑल लेवल वन की भर्ती सहित सभी के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया. इसके अलावा परीक्षा केंद्र अधिकतम 250 किमी के दायरे में होगा. विशेष परिस्थिति में ये दूरी 500 किमी तक हो सकती है.

AI के जरिए परीक्षार्थियों की पहचान

सभी परीक्षा केंद्रों पर 100% CCTV निगरानी रहेगी. परीक्षार्थियों की पहचान AI आधारित रियल टाइम फेस मैचिंग और KYC के जरिए की जाएगी. दिलीप कुमार ने कहा कि रेलवे रिक्रूटमेंट की वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है. इसमें वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है. वहीं, दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष सुविधाएं जैसे ऑडियो गाइड और विजुअल सहायता जोड़ी गईं हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com